Home » BREAKING NEWS : सुबह-सुबह बड़ा हादसा : पुल से गिरी बस, 15 की मौत…
Breaking छत्तीसगढ़ देश मध्यप्रदेश राज्यों से

BREAKING NEWS : सुबह-सुबह बड़ा हादसा : पुल से गिरी बस, 15 की मौत…

मध्यप्रदेश में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक खरगोन से इंदौर जा रही एक बस पुल से नीचे जा गिरी। इसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने हादसे में घायल लोगों के मुफ्त इलाज के साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एक बस इंदौर की ओर जा रही थी. बस खरगोन में खरगोन टेमला मार्ग पर दसंगा के पास ही पहुंची थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित बस पुल से नीचे जा गिरी. बस के पुल से नीचे गिरने के बाद तेज आवास सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े और हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई. तुरंत ही मौके की ओर एम्बुलेंस रवाना की गई और पुलिस टीम भी भेजी गई. पुलिस और एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने कई घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली से नजदीकी अस्पताल भेजा.

Advertisement

Advertisement