Home » दुनिया की सारी रोगों का मूल कारण विचार है : स्वामी परमार्थ देव
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

दुनिया की सारी रोगों का मूल कारण विचार है : स्वामी परमार्थ देव

पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी पूज्य स्वामी परमार्थ देव का आगमन दिनाँक 12 मई रात्रि को 12 बजे योग साधको की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
जिसमे भव्य मंत्रोचारन,,वैदिक मंत्रों के साथ हुआ। अगले दिन प्रातः 05 बजे से तीन दिवसीय योग का आयोजन स्वामी के सानिध्य में हजारों साधको ने,योग इंटीग्रेटेड शिविर का लाभ प्राप्त किया। पूज्य स्वामी जी ने कहा की दुनिया की सारी रोगों का मूल कारण विचार है। स्वस्थ रहने के लिए बच्चे ,बूढ़े व जवान सभी योग कर सकते है व योग के माध्यम से शारिरिक व्याधियों तो नष्ट होती है साथ साथ मानसिक विकारों का भी शमन होता है योग से जुड़े इस कार्यक्रम में नेशनल योग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री जयंत भारती जी ,खिलेंद्र कुमार साहू छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन राज्य कार्यकारिणी सदस्य,धीरेंद्र वर्मा अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी,श्री अनूप बंसल भारत स्वाभिमान न्यास राज्य सह-प्रभारी,श्री नरेन्द्र पटेल,ऊधो राम साहू,बी.पी.शुक्ला,सुमन भारती,ममता साहू, राजेश पवार , राम नारायण शर्मा उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement