Home » मंदिर में शादी करने पहुंचे कपल ने अचानक खा लिया जहर, दूल्हे की मौत, दुल्हन की हालत गंभीर
Breaking क्रांइम देश मध्यप्रदेश राज्यों से

मंदिर में शादी करने पहुंचे कपल ने अचानक खा लिया जहर, दूल्हे की मौत, दुल्हन की हालत गंभीर

demo pic

मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को शादी समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ हुआ कि दुल्हन और दूल्हे ने कथित रूप से जहर खा लिया. इसके बाद 21 वर्षीय दूल्हे की मौत हो गयी जबकि दुल्हन की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शादी से पहले कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद ही युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. अधिकारी ने कहा कि दूल्हे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दुल्हन जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. मीडिया से बात करते हुए, सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) रमजान खान ने बताया कि कनाडिया इलाके में एक आर्य समाज मंदिर में शादी समारोह आयोजित हुआ था. दोनों परिवार की मर्जी के बाद शादी करने पहुंचे थे. कुछ विवाद के बाद दूल्हे ने जहर खा लिया और अपनी 20 वर्षीय दुल्हन को इस बारे में बताया.उन्होंने बताया, दुल्हन को जैसे ही पता पता चला कि दूल्हे ने जहर खा लिया है तो उसने भी तुरंत जहर पी लिया. आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दुल्हन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. पुलिस के मुताबिक, दूल्हे के परिवार वालों ने कहा कि महिला पिछले काफी समय से उस पर शादी का दबाव बना रही थी और जब लड़के ने अपने करियर के आधार पर शादी के लिए दो साल का समय मांगा तो महिला ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस की समझाइश पर दोनों के बीच समझौता गया और युवक शादी के लिए राजी हो गया. कुछ महीने पहले दोनों ने सगाई कर ली थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

Advertisement