Home » पिता ने जेल में बंद बेटे के पैरोल के लिए लगाई अर्जी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान…
Breaking देश राज्यों से

पिता ने जेल में बंद बेटे के पैरोल के लिए लगाई अर्जी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान…

demo pic

एक पिता ने जेल में बंद बेटे के पैरोल के लिए अर्जी लगाई है। एसपी के समक्ष लगाई गई अर्जी में पिता ने जो वजह बताई है उसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे। दरअसल बात यह है कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एसपी दफ्तर में एक बुजुर्ग फरियाद लेकर पहुंचा। ऐसी फरियाद जिसे सुनकर एसपी भी हैरान रह गए। दरअसल, मनियर क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग करीमा जाटव ने जेल में बंद अपने बेटे दारा सिंह जाटव ने पैरोल के लिए अर्जी लगाई है। दारा सिंह मर्डर केस में पिछले छह साल से ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद है। दारा की शादी को साल भर हुए ही थे कि उसे जेल जाना पड़ा था। ऐसे में अपने पोते के साथ खेलने के करीमा जाटव के सारे अरमान चूर हो गए। लेकिन जीते जी वो अपने पोते के साथ खेलना चाहता है। लिहाजा पैरोल के लिए उसने आवेदन देकर एसपी से अनुशंसा की गुहार लगाई है, ताकी दारा कुछ दिन के लिए जेल से बाहर आकर अपना परिवार बढ़ा सके। पैरोल एक कानूनी प्रक्रिया है जिसका फायदा कैदी को किसी परिजन की शादी, मृत्यु या गंभीर बीमारी में मिलता है। इसके जरिए वो तय अवधि तक जेल से बाहर रह सकता है।

Advertisement

Advertisement