Home » महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, अस्पताल प्रशासन ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
Breaking देश राज्यों से

महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, अस्पताल प्रशासन ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

झारखंड के रांची स्थित रिम्स में सोमवार को एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया, जिसके बाद पूरे अस्पताल में यह चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल, चतरा जिले के इटखोरी स्थित मलकपुर गांव निवासी अनिता कुमारी ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. सभी नवजातों का वजन एक किलो के आसपास है, जिसके बाद बच्चों को नियोनेटल वार्ड में भर्ती कराया गया है. यहां इनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है. वहीं डाक्टरों ने बताया कि बच्चों का वजन कम है और ये प्री मैच्योर हैं. इनका जन्म 26-27 हफ्ते में ही हो गया है जिसके बाद देखभाल की जा रही है. कम से कम एक माह तक बच्चों को बहुत ज्यादा देखभाल की जरुरत है. प्रयास कर रहे हैं कि सभी को स्वस्थ कर दिया जाए. वहीं बच्चों के मां की स्थिति ठीक है. रिम्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘रिम्स के महिला एवं प्रसूति विभाग में इटखोरी चतरा की एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है. बच्चे NICU में डाक्टरों की देखरेख में हैं. डॉ शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया.’

रिम्स के महिला एवं प्रसूति विभाग में इटखोरी चतरा की एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है। बच्चें NICU में डाक्टरों की देखरेख में हैं। डॉ शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया।

@HLTH_JHARKHAND pic.twitter.com/fdxUBYoPoP — RIMS Ranchi (@ranchi_rims) May 22, 2023

सामान्य बच्चों से नवजातों का वजन कम

बता दें कि, सभी नवजातों को नियोनेटोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. इन बच्चों का वजन सामान्य से काफी कम है. रिम्स ने जानकारी दी कि इन बच्चों की मां इटखोरी, चतरा की रहने वाली है. फिलहाल, मां और बच्चे दोनों ठीक हैं. डॉक्टरों की टीम जच्चा और बच्चों की निगरानी कर रही है. एबीपी लाइव

Advertisement

Advertisement