Home » गर्भवती महिलाओं को इन योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

गर्भवती महिलाओं को इन योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित

गरियाबंद.  छत्तीसगढ़ शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क श्रमिक कार्ड बनाकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. उरांव ने बताया कि जिले में गर्भवती महिलाओं से असंगठित श्रमिक कार्ड बनाने के लिए विभिन्न अज्ञात अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा दूरभाष अथवा मोबाइल के माध्यम से धन राशि की मांग करने की शिकायत एवं सूचना प्राप्त हो रही है। उन्होंने जिले के सभी गर्भवती माताओं एवं उनके परिवार वालों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा दूरभाष अथवा मोबाईल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का श्रम कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार की धन राशि की मांग नहीं किया जा रही है। यदि नागरिकों अथवा गर्भवती माताओं को इस प्रकार का मोबाईल अथवा दूरभाष पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वार्तालाप किया जाता है, तो इस परिस्थिति में यह जानकारी रखें कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गर्भवती माताओं का निःशुल्क असंगठित श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है। गर्भवती माताओं का असंगठित श्रमिक कार्ड का पंजीयन प्रसव तिथि के 90 दिवस पूर्व होना आवश्यक है। इस संबंध में किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा श्रमिक कार्ड बनाने के लिए पैसे की मांग की जाती है तो संबंधित व्यक्ति का दूरभाष अथवा मोबाईल नम्बर लिखकर इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय तथा श्रम निरीक्षक या श्रम पदाधिकारी कार्यालय गरियाबंद को तत्काल सूचना देना सुनिश्चित करें। 

Advertisement

Advertisement