ऐसा अक्सर देखा और सुना गया है कि बिल्ली और कुत्ता एक दूसरे के दुश्मन होते हैं और इनकी आपस में कभी नहीं बनती है. हालांकि कई घरों में इन दोनों जानवरों को एक साथ पालते हुए देखा गया है और ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जो इन दोनों की अच्छी बॉन्डिंग को भी दिखाते हैं. मगर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बिल्ली से लड़ाई होने पर उसका ध्यान भटकाने के लिए एक कुत्ता अजीबोगरीब हरकत करने लगता है, जिसे देखकर बिल्ली मौसी भी कन्फ्यूज हो जाती हैं.
ट्विटर पर शेयर किया गए पालतू जानवरों के इस वीडियो (Pet Animals Video) में एक कुत्ते और एक बिल्ली को दिखाया गया है, जो कुछ देर में आपस में लड़ने लगते हैं. इस दौरान बिल्ली, कुत्ते पर भारी पड़ती नजर आती है और उसे पंजा मारती है. तब कुत्ता, बिल्ली का ध्यान भटकाने के लिए कुछ नया सोचता है और वहीं फर्श पर गोल-गोल चक्कर काटने लगता है. ये देख बिल्ली भी सोच में पड़ जाती है और कुत्ते को ऐसा करते देख उसका रिएक्शन जो आता है वो देखने लाया है. कुत्ते-बिल्ली का ये वीडियो इतना मजेदार है कि आप इसे कई बार लूप में देखना पसंद करेंगे.
वीडियो देखिए:
बिल्ली और डॉग का ये वीडियो (Cat Dog Video) निश्चित रूप से आपको हंसा कर छोड़ा होगा. इस वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden नाम के पेज पर शेयर किया गया है जो अक्सर ऐसे दिलचस्प और मजेदार वीडियो अपने 2.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शेयर करता रहता है. इस क्लिप को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 1.6 मिलियन व्यूज यानी 16 लाख से अधिक लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं. वहीं करीब 60 हजार लाइक्स भी इस वीडियो ने कमाया है. (abplive.com)