जानवर चाहे जंगली हो और या पालतू, किसी को भी इनसे उलझने का दुस्साहस नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसके परिणाम कई बार हमारी सोच से भी ज्यादा गंभीर हो जाते हैं. आपने सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो देखी होंगी, जिनमें लोग बेवजह खतरनाक जानवरों से मस्ती करते या उन्हें परेशान करते नजर आते हैं. कई लोगों को इसके चलते मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आते. अब सोशल मीडिया पर एक और रूह कंपा देने वाली वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
दरअसल इस वीडियो में एक महिला ने शेर से उलझने की कोशिश की है. हैरान कर देने वाली इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अचानक शेर और शेरनी के बगल में आकर बैठ जाती है. फिर हंसते हुए शेर को छूने की कोशिश करने लगती है. शेर के पास बैठी शेरनी सबकुछ नोटिस करती है, लेकिन कुछ समय तक शांत बैठी रहती है. लड़की डरते-डरते शेर को छूने में कामयाबी तो हासिल कर लेती है. मगर उसे शायद यह मालूम नहीं था कि शेरनी को उसकी ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई. जब लड़की शेर को छूकर वहां से उठकर भागने लगी तो शेरनी को भी गुस्सा आ गया और वो भी लड़की के पीछे भागने लगी. ये वीडियो सिर्फ इतने पर ही खत्म हो जाती है.
वीडियो देखकर यूजर्स के उड़ गए होश
जिसने भी इस वीडियो को देखा, उसके होश उड़ गए. वीडियो के कमेंट सेक्शन में हर कोई यही सोच रहा है कि आगे क्या हुआ होगा? क्या लड़की पर शेरनी ने हमला किया या उसे बचा लिया गया? आपके मन में भी इस तरह के ढेरों सवाल वीडियो को देखने के बाद आ रहे होंगे. बता दें कि महिला एकदम ठीक है, उसपर शेरनी ने किसी तरह का हमला नहीं किया.
इस वीडियो को @findgoddd नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जो वीडियो में दिख रही महिला की बेटी है. बेटी ने कमेंट्स सेक्शन में लोगों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि वीडियो में दिख रही महिला उसकी मां है, जो बिल्कुल ठीक हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो साउथ अफ्रीका का है. (abplive.com)