नगर वृत्त एक रायपुर में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत 2 नग अतिरिक्त 5:00 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर नगर संभाग दक्षिण में मठपुरैना उपकेंद्र एवं नगर संभाग पश्चिम के रायपुरा उपकेंद्र में स्थापित किया गया जिसमें अधीक्षण अभियंता इंजी. मनोज वर्मा द्वारा दिनांक 5 जून को उर्जा कृत किया गया। यह नगर वृत्त एक के अंतर्गत 120 एवं 121 वा पावर ट्रांसफार्मर है।
मठपुरैना उप केंद्र लगने वाले पावर ट्रांसफार्मर से मठपुरैना, गोकुल नगर, श्रद्धा बिहार एवं इसके आसपास के क्षेत्रों को एवं रायपुरा उप केंद्र में लगने वाले पावर ट्रांसफार्मर से रायपुरा, सत्यम बिहार, महादेव घाट, देवनागरी एवं इसके आसपास के क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। पॉवर ट्रांसफॉर्मर चार्जिंग के साथ एक वृक्ष एक घर पर्यावरण बचायें विश्व बचाए के तहत उपकेंद्र में वृक्षारोपण भी किए गए।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंतागन विनय चंद्राकर, एके तिवारी, एके न्यूडिंग, देव कुमार साहू, आरके चंद्राकर, अरुण कुमार वर्मा एवं सहायक अभियंतागण लोकेंद्र पटेल, धनंजय वर्मा, प्रदीप मिश्रा, उत्तम साहू, विशाल बाजपाई, प्रवीण साहू, आरएस वर्मा, प्रवीण वर्मा, गुलाब साहू एवं कर्मचारी उपस्थित थे।