देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में एक डबल मर्डर का केस सामने आया है. शहर के चर्चगेट इलाके में मंगलवार (6 जून) को एक गर्ल्स हॉस्टल में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या का शक है. हालांकि पुलिस मामले की जांच मर्डर और सुसाइड दोनों नजरिए से कर रही है. वहीं, इस हॉस्टल के चौकीदार का भी शव बरामद हुआ है.
मृतक युवती की उम्र 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. इस मामले में मरीन ड्राइव पुलिस जांच कर रही है और जीआरपी ने इसमें एडीआर दर्ज किया है. युवती गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल पर रहती थी, जो अकोला की रहने वाली बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी हॉस्टल के लोगों को शाम करीब 4 बजे हुई. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच दो एंगल से कर रही है.
ड्राइव गर्ल्स हॉस्टल में नौकरी करने वाले आरोपी वॉचमैन की पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन उसका भी शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस सूत्रों ने बताया की वॉचमैन का शव चरनीरोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ.
वॉचमैन की पहचान 35 साल के ओम प्रकाश कनौजिया के रूप में हुई है. मुंबई के चर्चगेट इलाके में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का शक था. इस मामले में मरीन ड्राइव पुलिस जाँच कर रही है. वहीं गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़की परिसर की चौथी मंजिल पर रहती थी. घटना की जानकारी हॉस्टल के लोगों को शाम को 4 बजे के करीब पता चली. पुलिस को शक है की उसका बलात्कार कर उसका गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. (abplive.com)