Home » युवक ने दिला दी मशहूर फिल्म शोले की इस दृश्य की याद, आप भी पढिय़े पूरी खबर…
Breaking देश राज्यों से

युवक ने दिला दी मशहूर फिल्म शोले की इस दृश्य की याद, आप भी पढिय़े पूरी खबर…

demo pic

मशहूर फिल्म ‘शोले’ में वीरू वसंती के लिए जिस तरह टंकी पर चढ़ गया था, ठीक उसी तरह राजस्थान के भरतपुर में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने की जिद में पानी की टंकी पर चढ़ गया. लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश की. कई घंटों के बाद पुलिस ने जब युवक की प्रेमिका को बुलाया, तब कहीं जाकर युवक टंकी से उतरा. दरअसल, बयाना थाना के गांव अगावली में कृष्णा कॉलोनी की रहने वाली 19 साल की लड़की अक्सर अपने ननिहाल अगावली आती रहती थी. इसी गांव का रहने वाला 23 साल का लालजीत का लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ने 10 मई को घर भागकर गाजियाबाद के आर्य समाज में शादी कर ली. लड़की के परिवार को जब शादी की जानकारी मिली तो अगले दिन ही मथुरा गेट थाना पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और 13 मई को पकड़कर घर ले आए. दोनों के बयान दर्ज कर किए. पुलिस ने लड़की को उसके परिवार के हवाले कर दिया. वहीं प्रेमी प्रेमिका से बिछडऩे के बाद बेहद नाराज था. इसी के चलते वह आज पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर मौके पर पहुंची. गांव के लोगों के साथ ही पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन युवक नहीं माना. इस मामले को लेकर सिटी सीओ नगेन्द्र सिंह ने बताया कि लड़के की जिद को देखते हुए लड़की को मौके पर बुलाया गया है, तब वह पानी की टंकी से नीचे उतरा. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत ली जाएगी, उसके बाद जांच कर कार्रवाई होगी.

Advertisement

Advertisement