Home » VIDEO : खौफनाक एक्सीडेंट! हवा में उछल गया कार में बैठा शख्स, सिर के बल जमीन पर गिरा, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
विदेश

VIDEO : खौफनाक एक्सीडेंट! हवा में उछल गया कार में बैठा शख्स, सिर के बल जमीन पर गिरा, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

सड़क हादसों के मामले हर बदलते दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं एक्सीडेंट की घटना हो रही है. कई घटनाएं मामूली होती हैं, तो कुछ घटनाएं बड़ी संख्या में लोगों की मौत का सबब बनती हैं. कई लोग तो अपनी लापरवाही के चलते इन हादसों में अपनी जान गंवा बैठते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें इतना भयावह सड़क हादसा हुआ है कि कार में बैठा शख्स उछलकर सड़क के उस पार जा गिरा.
रूह कंपाने वाली इस वीडियो को देखकर लोग भी दंग रह गए हैं. वीडियो में यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाएं कितनी खतरनाक होती हैं. लेकिन फिर भी कुछ लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के सड़कों पर गाड़ियां चलाते नजर आते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो आप देख सकते हैं कि एक हाईवे पर लगातार गाड़ियों की आवाजाही हो रही है. सभी गाड़ियां अपनी लेन में चल रही होती हैं, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक कार अचानक दूसरी तरफ से आ रही कार से भिड़ जाती है. ये मंजर इतना भयावह है कि वीडियो देखकर आपका दिल कांप उठेगा.


हवा में उछला शख्स
जैसे ही दो कारों की आपस में टक्कर होती है, वैसे ही एक व्यक्ति हवा में उछलकर सड़क के उस पार जा गिरता है. शख्स टक्कर होने के बाद लगभग 15 फीट तक ऊपर उछल जाता है. वीडियो इतना खतरनाक है कि देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हवा में उछलने वाले शख्स की या तो हड्डी-पसली टूट गई होगी या उसकी मौत हो गई होगी.
वीडियो में एक बात गौर करने वाली यह भी है कि शख्स तेजी से सिर के बल गिरा है. अभी यह तो नहीं मालूम कि यह घटना कहां की है. लेकिन एक यूजर ने चेतावनी दी है कि ड्राइविंग करते वक्त सीट बेल्ट जरूर लगाएं. अगर इस शख्स ने सीट बेल्ट लगाई होती तो ये उछलकर जमीन पर नहीं गिरता.
ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसने अपने कैप्शन में लिखा, ‘प्लीज सीट बेल्ट पहनें’. बेशक ट्रैफिक नियमों का पालन हर किसी को करना चाहिए. भले ही आपको ये नियम बोझ लगते हों, लेकिन यह आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं. (abplive.com)

Advertisement

Advertisement