Home » VIDEO : चलती ट्रेन में गेट से बाहर निकलकर झूलने लगी महिला, भुगतना पड़ा बुरा अंजाम-
विदेश

VIDEO : चलती ट्रेन में गेट से बाहर निकलकर झूलने लगी महिला, भुगतना पड़ा बुरा अंजाम-

सोशल मीडिया पर कई ऐसी हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलती है, जिन्हें देखने के बाद हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आपने इंस्टाग्राम रील्स और ट्विटर स्क्रॉल करते वक्त ऐसी कई क्लिप्स देखी होंगी, जिनमें इंसान मौत की दहलीज पर कदम रखते-रखते बचा हो. ऐसा तब होता है, जब वीडियो बनवाने के लिए लोग खतरनाक स्टंट को अंजाम देने लग जाते हैं, तभी उनपर कोई जानलेवा मुसीबत आ पड़ती है. सोशल प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की चलती ट्रेन में गेट से बाहर निकलकर हवा में झूलती नजर आ रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की गेट के एक हैडल को पकड़कर हवा में झूल रही होती है. जबकि दूसरे गेट पर खड़ा शख्स उसकी वीडियो बना रहा होता है. लड़की ने अपना पूरा शरीर हवा में झुला दिया है. लड़की खुशी से हवा का मजा ले ही रही होती है कि तभी एक खंभा सामने आ जाता है. हालांकि खंभे के आने से सिर्फ एक सेकंड पहले ही लड़की खुद को टकराने से बचा लेती है. अगर लड़की ने सही समय पर खुद को आगे नहीं किया होता तो उसका शरीर खंभे से टकरा जाता. ये भी हो सकता था कि टकराने की वजह से उसका हाथ हैडल से छूट जाता और वो गिर जाती. हालांकि लड़की ने सही समय पर खुद को बड़े खतरे से बचा लिया.


19 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
यह कोई पहली वीडियो नहीं है, जिसमें किसी ने अपनी जान को जोखिम में डालने की कोशिश की हो. इस तरह की तमाम वीडियोज़ आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी. कई बार तो इन्हीं हरकतों की वजह से लोगों को जान तक गंवानी पड़ जाती है. लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आते. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये मौत से बस कुछ इंच दूर थी’. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘इसने बस मौत को छू ही लिया था’. इस वीडियो को ट्विटर पर @NoContextHumans नाम के एक यूजर ने शेयर किया था. वीडियो को देखने वालों की तादाद 19 लाख से ज्यादा हो चुकी है. (abplive.com)

Advertisement

Advertisement