IBPS Clerk Recruitment 2023: बैंक में नौकरी (Bank Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 के लिए आज, 1 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibpsc.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
4 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा अगस्त या सितंबर 2023 में आयोजित करेगा और मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, अनंतिम आवंटन अप्रैल 2024 में किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के साथ, आईबीपीएस 4044 पदों को भरेगा. आईबीपीएस सीआरपी क्लेरिकल कैडेर XIII के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2023 है.
कौन कर सकता है आवेदन?
आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच है. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उनकी कम से आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी.
आईबीपीएस भर्ती परीक्षा
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा 100 अंकों की होगी. पेपर तीन सेक्शन में बंटा होगा. अंग्रेजी भाषा में 30 प्रश्न, संख्यात्मक क्षमता में 35 प्रश्न और रीजनिंग में 35 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा. मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी. पेपर चार सेक्शन में विभाजित होगा. सामान्य/वित्तीय जागरूकता 50 अंकों की होगी और 50 प्रश्न होंगे. सामान्य अंग्रेजी 40 अंकों की होगी और इसमें 40 प्रश्न होंगे. रीज़निंग एबिलिटी और कंप्यूटर अवेयरनेस 60 अंकों की होगी और इसमें 50 प्रश्न होंगे, और मात्रात्मक योग्यता 50 अंकों की होगी और इसमें 50 प्रश्न होंगे. प्रीलिम्स एग्जाम अगस्त/सितंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा जबकि मेन एग्जाम अक्टूबर 2023 में आयोजित किया जाएगा. प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट अप्रैल 2024 में जारी होगी.
आवेदन शुल्क
अधिसूचना के अनुसार, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है, और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएक्सएसएम उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है.