Home » Viral Video: एस्केलेटर और दीवार के बीच में था गैप, बच्चे ने खेल-खेल में घुसा लिया अपना सिर, भुगतना पड़ा खौफनाक अंजाम- VIDEO
विदेश

Viral Video: एस्केलेटर और दीवार के बीच में था गैप, बच्चे ने खेल-खेल में घुसा लिया अपना सिर, भुगतना पड़ा खौफनाक अंजाम- VIDEO

बच्चे हमेशा मस्ती के मूड में रहते हैं. मजे-मजे के चक्कर में कई बार उन्हें ऐसी खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ जाता है, जिसकी वजह से उनकी जान खतरे में आ जाती है. आपने ऐसी कई घटनाओं के बारे में सुना होगा, जिसमें खेल-खेल में बच्चे के साथ कुछ बुरा घटित हो गया हो. अब ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि एक बच्चे ने खेल-खेल में अपनी जिंदगी खतरे में डाल दी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा एस्केलेटर पर चढ़ता है. फिर पता नहीं उसे क्या मस्ती सूझती है कि वो अपना सिर एस्केलेटर और दीवार के बीच के गैप में डाल देता है. जैसे-जैसे एस्केलेटर आगे बढ़ता है, बच्चा भी उसमें फंसता चला जाता है. पहले तो कोई भांप नहीं पाता कि क्या हो रहा है. हालांकि बच्चे के पास खड़ा एक शख्स उसे तड़पड़ाता देख लेता है और उसका सिर बाहर निकालने की कोशिश करने लगता है. इसी दौरान दूसरा शख्स एस्केलेटर को रोक देता है. फिर आनन-फानन में अग्निशमन कर्मियों को बुलाया जाता है.


कड़ी मश्क्कत के बाद बचाई गई जान
बच्चे को बचाने के लिए अग्निशमन कर्मी दीवार को तोड़ देते हैं और एस्केलेटर की रेलिंग हटा देते हैं. कड़ी मश्क्कत के बाद बच्चे की जान बचा ली जाती है. दरअसल यह घटना जून 2022 की है, जो चीन के हेनान प्रांत के जिनयांग शहर में हुई थी. बच्चा काफी देर तक गैप में फंसा रहा. जिसकी वजह से उसको सांस नहीं आ रही थी. सुरक्षित निकालने के बाद कर्मी उसे तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले गए थे. बच्चे का चेहरा छिल गया था और कान पर मामूली चोटें आई थीं, जिससे खून निकल रहा था. हालांकि इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर हो गई और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. (abplive.com)

Advertisement

Advertisement