Home » भारी बारिश : पर्यटन नगरी मनाली में घटी पर्यटकों की संख्या…
देश

भारी बारिश : पर्यटन नगरी मनाली में घटी पर्यटकों की संख्या…

मानसून की पहली ही बारिश से मनाली का जनजीवन काफी प्रभावित रहा। वहीं लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर मनाली के पर्यटन स्थलों पर भी हुआ। इसके चलते यहां पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आ गई। मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि भारी बारिश और भूस्खलन के चलते यहां का नेशनल हाईवे बंद हो गया था। इसके चलते पर्यटन का कारोबार 50 फीसदी प्रभावित रहा। वहीं अब कारोबारी वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान लगा रहे हैं।
ग्रीन टैक्स बैरियर के आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह मनाली में रोजाना 3,500 के करीब पर्यटक वाहन पहुंच रहे थे। मगर पिछले तीन दिनों में पर्यटक वाहनों का आंकड़ा काफी कम हो गया। 27 और 28 जून को मनाली में आने वाले वाहनों का आंकड़ा 1900-1900 के आसपास रहा। 29 जून को यह आंकड़ा घटकर 1500 रह गया। रोहतांग दर्रा की ओर जाने वाले वाहनों में भी 50 फीसदी कमी आई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे तीन स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। वहीं कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी बंद हो जाने के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था और पर्यटकों सहित स्थानीय लोग इसमें फंसकर रह गए थे।
वहीं एएसपी ने जाम में फंसे पर्यटकों से सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेने की अपील की है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जो लोग कुल्लू की तरफ फंसे हैं, वे वापिस चले जाएं और जो लोग मंडी की तरफ फंसे हैं वे भी वापिस लौट आएं और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. यदि किसी को कोई समस्या या परेशानी होती है तो आपदा प्रबंधन के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement