Home » सौ कुसुम ताई दाबके प्राथमिक शाला में रोटरी ने मनाया शाला प्रवेश उत्सव
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सौ कुसुम ताई दाबके प्राथमिक शाला में रोटरी ने मनाया शाला प्रवेश उत्सव

सौ कुसुम ताई दाबके प्राथमिक शाला तात्यापारा मे आज 80 छात्र छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में जानकारी दी , एवं छात्रों को कापी , लेखन सामग्री व पुस्तकों का वितरण भी किया । नौनिहालों को जैसे ही यह सामग्री प्राप्त हुई उनके चेहरों पर खुशी आ गई । प्रोजेक्ट चेयरमेन डॉ राकेश पांडे ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपने गुरुजनों का आदर कर उनके मार्गदर्शन में सफलता कैसे प्राप्त करें इस पर अपने विचार व्यक्त किए। सचिव जयंत कुमार थोरात ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भी छात्र बढ़ चरकर हिस्सा ले और वर्तमान परिवेश मे शिक्षा के बदलते स्वरूप को अपनाकर शाला में लगे स्मार्ट टीवी से शिक्षा प्राप्त करने के अभ्यस्त बने क्योंकि भविष्य में अधिकांश पढ़ाई अब इसी स्मार्ट रूम के माध्यम से होनी है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक जितेंद्र सेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रांतपाल सुभाष साहू , नमो चंद मोरियानी , अंजली शितूत भी उपस्थित रहे । शेखर अमीन के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।

Advertisement

Advertisement