Home » BIG BREAKING उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश से तबाही…11 और 12 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश ही चेतावनी…अलर्ट जारी…
Breaking देश राज्यों से

BIG BREAKING उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश से तबाही…11 और 12 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश ही चेतावनी…अलर्ट जारी…

उत्तर भारत के कई इलाकों में सड़कें और आवासीय इलाकों में पानी में डूब गए हैं. कई जगहों पर सैलाब में वाहन बहते नजर आए. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान पर पहुंच चुकी है.
सिक्किम और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी बारिश की चेतावनी, जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 11 और 12 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) के साथ भारी से बहुत भारी होने की संभावना जताई है.
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 11 और 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना जताई है.
उत्तराखंड के सभी जिलों में रेड अलर्ट, प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश
भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए उत्तराखंड के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही शासन ने सभी जिलाधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
उत्तराखंड और वेस्ट यूपी में बारिश को लेकर जारी हुआ रेड अलर्ट
उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 11 जुलाई को भारी से बहुत भारी और अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के आसपास के इलाकों में 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना जताई गई है.
हरियाणा में हुई ऐसी बारिश, बह गया फ्लाईओवर का एक हिस्सा
हरियाणा के पंचकुला में भारी बारिश में के चलते फ्लाईओवर का एक हिस्सा बह गया. इतना ही नहीं, कई जगहों पर सड़क धंस गई है और कई जगहों पर टूट गई है.
उत्तराखंड के हरिद्वार में भीषण जलजमाव, खाली कराए गए इलाके
उत्तराखंड के हरिद्वार में भारी बारिश के चलते भीषण जलजमाव के हालात पैदा हो गए हैं. लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कई इलाकों को खाली करा लिया गया है.
शिमला में बारिश के बीच हुई पीने के पानी की कमी
हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश के बीच लोगों के लिए पीने के पानी की कमी हो गई है. शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड अब लोगों को टैंकर से पानी पहुंचा रही है.
हरियाणा के हथिनी कुंड से छोड़ा गया करीब 4 लाख क्यूसेक पानी, कुछ घंटों में पहुंच जाएगा दिल्ली
हरियाणा के हथिनी कुंड से इस वक़्त 3.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो तेजी से दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है. अगले कुछ घंटों मे 4 लाख क्यूसेक पानी दिल्ली पहुंच सकता है. संभावना जताई जा रही है कि यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं.
देशभर में बाढ़-बारिश का कहर, हुई 546 मौतें
देश के 17 राज्यों के 174 जिले में बाढ़ और बारिश की वजह से 546 मौतों की खबर सामने आई है. आंकड़ों के मुताबिक, तमाम घटनाओं में 477 लोग घायल हुए हैं. 8764 घर बर्बाद, 8418 पशुओं की मौत और 50 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद होने की जानकारी मिली है.
उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से 4 की मौत, कई घायल
उत्तराखंड में भूस्खलन की वजह से एक दुर्घटना होने की जानकारी सामने आ रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण वाहन में सवार चार लोगों के हताहत एवं कुछ लोगों के घायल होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. जिला प्रशासन व SDRF द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं. समस्त देवतुल्य जनता से मेरा अनुरोध है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें.

Advertisement

Advertisement