Home » छत्तीसगढ़ : फुटू खाने से बिगड़ी 7 लोगों की हालत… 2 बच्चों की हालत गंभीर
Breaking छत्तीसगढ़ देश

छत्तीसगढ़ : फुटू खाने से बिगड़ी 7 लोगों की हालत… 2 बच्चों की हालत गंभीर

कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में जहरीला फुटू खाने से एक ही परिवार के 7 लोगों की हालत बिगड़ गई। इनमें से 2 बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर थी। सभी का इलाज अस्पताल में जारी है। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक, कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पखनापारा (गंगदेई) निवासी महेश दास पनिका अपने परिवार के साथ रहता है। बुधवार को महेश राम का 12 साल का बेटा आदर्श अपनी बाड़ी से जहरीला पुटू लेकर आ गया। ये फुटू पैरा के पास निकला हुआ था, जिसकी वजह से वो इसे पैरा फुटू समझकर घर ले आया। इसके बाद इसे पकाकर सभी ने खाया। इसे खाने के बाद बुधवार को महेश दास काम पर चला गया और आदर्श स्कूल चला गया। स्कूल में उसे उल्टी होने लगी। इधर घर में भी सभी की हालत बिगडऩे लगी। परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी-दस्त होने लगी। सभी को आनन-फानन में भिलाई बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। यहां महेश दास पनिका (33 वर्ष), पत्नी सरोजनी बाई (32 वर्ष), मां मानकुंवर (55 वर्ष), भाई जितेंद्र (24 वर्ष), ऋतु (14 वर्ष), बेटे आदर्श (12 वर्ष) और आरव्या (7 वर्ष) को भर्ती कराया गया।

Advertisement

Advertisement