Home » एयरपोर्ट पर 18 हजार रुपये के सूटकेस की टेंशन…. फिर उतरवा दिए ब्वायफ्रेंड के कपड़े… और…
विदेश

एयरपोर्ट पर 18 हजार रुपये के सूटकेस की टेंशन…. फिर उतरवा दिए ब्वायफ्रेंड के कपड़े… और…

कई बार लोगों को अपने किसी सामान से इतना अधिक प्यार होता है कि वे उसकी देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ते. कुछ लोग अपने सामान को अपने करीबी लोगों से भी ज्यादा महत्व देते हैं. ऐसी अपनी एक चीज के लिए महिला ने जो किया वह किस्सा वायरल हो गया. जेन अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मैक्सिको में छुट्टियों का आनंद लेने के बाद सैन डिएगो, कैलिफोर्निया जा रही थी. अचानक हवाई अड्डे पर टेंशन में आ गई.
दरअसल, हवाईअड्डे के एक कर्मचारी ने उससे कहा कि उसे अपना नया बीईआईएस ट्रैवल सूटकेस चेक करना होगा क्योंकि यह ओवरहेड बिन के लिए बहुत बड़ा है. ऐसे में उसे टेंशन हो गई कि कई उसके $218 (18 हजार रुपये) के सूटकेट पर किसी तरह की खरोंच न आ जाए. उसने बिना कुछ सोचे अपने ब्वायफ्रेंड से कहा कि वह अपनी टी-शर्ट उतारकर सूटकेस को पहना दे.
एक अन्य महिला ने लिखा मैं भी ऐसा ही करती क्योंकि मेरे बॉयफ्रेंड को कोई आपत्ति नहीं होगी क्योंकि वह सबसे अच्छा है. एक तीसरे यूजर ने लिखा ऐसा बैग क्यों खरीदें जिसे आप हवाई अड्डे पर ले जाते हुए डरें? वहीं दूसरे वीडियो में महिला एक हवाई अड्डे के कर्मचारी को उसके सामान की ‘सुरक्षाÓ के लिए उसकी टी-शर्ट के किनारे पर एक ‘फ्रेजाइल’ स्टिकर लगाते हुए दिखाती है. उसने आगे कहा, कैरी-ऑन बैग पर टी-शर्ट पहनना मेरा आइडिया था, लेकिन उसपर फ्रेजाइल का स्टीकर लगवाना मेरे ब्वायफ्रेंड का आइडिया था.

Advertisement

Advertisement