Home » दुल्हन ने कहा- सस्ता उपहार देना हमारे मुंह पर तमाचा होगा…इसलिए कम से कम…
विदेश

दुल्हन ने कहा- सस्ता उपहार देना हमारे मुंह पर तमाचा होगा…इसलिए कम से कम…

जब आप किसी शादी में शामिल होते हैं, तो कपल को बधाई के रूप में तोहफा देते हैं. हालांकि, ये तोहफा लाना कोई जरूरी नहीं होता है. लेकिन एक लड़की ने अपनी शादी में तोहफों को लेकर मेहमानों के आगे शर्त ही रख दी. इसके चलते लोग उसे सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, दुल्हन का कहना है कि उसकी शादी में आने वाले मेहमान अपने उपहार पर कम से कम $50 (कम से कम 4000 रुपये) खर्च करें क्योंकि उसे लगता है कि उसे और उसके पति को सस्ता उपहार देना उनके लिए मुंह पर तमाचा होगा. क्योंकि वे शादी में काफी सारा पैसा खर्च कर रहे हैं.
दुल्हन ने कहा कि उसे पार्टी में लोगों का खाली हाथ चले आना बहुत खराब लगता है. लड़की ने कहा कि उसकी शादी में एक खुला बार होगा और खाने की कीमत प्रति व्यक्ति 150 डॉलर (लगभग 12 हजार रुपये) होगी तो तोहफों की कीमत भी उसकी हिसाब से होनी चाहिए.
फेसबुक और रेडिट पर साझा किए पोस्ट में महिला ने कहा “क्या इंविटेशन पर ऐसा लिखना असभ्यता है कि 50 डॉलर (4000 रुपये) या उससे अधिक के उपहार अनिवार्य हैं? मेरे मंगेतर और मेरे परिवार में बहुत सारे लोग हैं जो पार्टियों में खाली हाथ चले आते हैं जो वास्तव में हमें बुरा लगता है. हमारे लिए प्रेम जाहिर करने का एक तरीका तोहफे देना भी है और मुझे लगता है कि कम से कम $50 (कम से कम 4000 रुपये) के उपहार के साथ शादी में आना उनके लिए उचित है, यह किफायती है.”
दुल्हन ने बाद में अपनी पोस्ट को अपडेट करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उसकी शादी केवल गिफ्टस के लिए नहीं है लेकिन उसने तर्क दिया कि उसे उन लोगों से उपहार मांगने में कोई समस्या नहीं दिखती जो उसकी शादी में “उसके खर्च पर हर चीज का आनंद लेंगे”.
उसने आगे कहा, “नहीं, मैं सिर्फ उपहार पाने के लिए शादी नहीं कर रही हूं, बल्कि चाहती हूं कि हमें लोगों का प्यार मिले. लेकिन अगर खुले बार का आनंद लेने के लिए प्लेटों की कीमत 150 डॉलर है और एक व्यक्ति सिर्फ इसलिए खाली हाथ चला आता है क्योंकि उसे लगता है कि ये उसकी च्वाइस है तो मुझे लगता है कि यह मेरी नई शादी और रिश्ते पर एक तमाचा है.
‘लेकिन खाली हाथ आना तो ठीक नहीं’
उसने आगे लिखा- “हां, कोई 50 डॉलर का खर्च नहीं हो सकता है, लेकिन खाली हाथ आना तो ठीक नहीं. यदि हर कोई आपकी जन्मदिन की पार्टी में बिना किसी उपहार के आए लेकिन अच्छी तरह आपके खर्च पर इंज्वाय करे तो आपको कैसा महसूस होगा?”
‘शादी कर रही हो या कोई व्यापार’
महिला के इस पोस्ट पर लोगों ने ढेर सारे पोस्ट करने शुरू कर दिए . एक व्यक्ति ने लिखा- तुम बहुत ही स्वार्थी हो, यानी अगर कोई महंगा तोहफा लाने की हैसियत नहीं रखता तो तुम उसे अपने यहां नहीं बुलाओगी? एक ने लिखा शादी कर रही हो या कोई लेनदेन का व्यापार. (aajtak.in)

Advertisement

Advertisement