छत्तीसगढ़ की पहली तिहार हरेली आज पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी बीच राजनांदगांव जिले से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि हरेली तिहार मनाने जा रहे दो युवकों सहित 4 लोगों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मगर रास्ते में दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके चलते मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा छुरिया थाना क्षेत्र में हुआ है।
यह हादसा सुबह करीब 11 बजे के आस-पास हुआ है। बोईरडीह के रहने वाले युवक त्योहार मनाने के लिए निकले थे। दोनों बाइक से अभी बोईरडीह के आगे पुल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि चारों रोड के किनारे पहुंचे गए।