Home » ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड ने भेजा ऐसा गिफ्ट…पढ़कर आप भी कहेंगे…गजब बेइज्जती है यार…
विदेश

ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड ने भेजा ऐसा गिफ्ट…पढ़कर आप भी कहेंगे…गजब बेइज्जती है यार…

यूं तो प्रेमी जोड़ों के लिए अलग हो जाना दुखद होता है लेकिन कई बार लोग अलग होते हुए काफी झगड़ा और ड्रामा कर देते हैं. वहीं कुछ लोग ताने मारकर या एक दूसरे का मजाक उड़ाकर रिश्ते को खत्म कर देते है. हाल में ट्विटर पर वायरल हुए एक पोस्ट में एक शख्स ने अपनी रुममेट के साथ हुआ किस्सा बताया तो ये वायरल हो गया.
तोहफे में भेजा कूड़े के पैकेट का डब्बा
इसपर लोगों के ढेरों रिएक्शन आए और एक मजेदार रिएक्शन Swiggy Instamart की ओर से भी आया. दरअसल, पहले पोस्ट में दो तस्वीरें थी. एक में कूड़े के पैकेट का डब्बा था और दूसरे में एक मोबाइल पर आया मैसेज था जिसमें लिखा था- तुम्हें इंस्टामार्ट से कुछ भेजा है पहन लो और फिट न आए तो बताना, बड़ा भेज दूंगी. पोस्ट में शख्स ने लिखा- देखो मेरे रूममेट की एक्स गर्लफ्रेंड ने उसे क्या भेजा है. मेरी तो हंसी नहीं रुक रही.


‘हम बैंडेज दे देते लेकिन…’
पोस्ट से साफ था की लड़की ने अपने एक्स ब्वायफ्रेंड को अपमानित करने के लिए इस तरह का मैसेज और सामान भेजा है. वही जब Swiggy Instamart ने इस पोस्ट पर मजे लेते हुए रिप्लाई किया तो लोग हंस- हंसकर लोटपोट हो गए. स्विगी ने लिखा था- हम आपको बैंडेज भेज देते लेकिन इतने बड़े जख्म के लिए तो वो छोटी पड़ेगी.
‘गजब बेज्जती है यार….’
स्विगी का ये कमेंट था कि लोगों के कमेंट्स का तांता लग गया. लोग Swiggy Instamart के ट्विटर हैंडलर के ह्यूमर की तारीफ करने लगे. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- भाई तुमने तो इसका जख्म ही कुरेद दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा- गजब बेइज्जती है यार.(aajtak.in)

Advertisement

Advertisement