Home » BIG BREAKING : वॉटरफाल में बह गए शिक्षक की मिली लाश…पिकनिक मनाने गए थे…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING : वॉटरफाल में बह गए शिक्षक की मिली लाश…पिकनिक मनाने गए थे…

कोरबा जिले के देवपहरी जलप्रपात में शुक्रवार को बह गए शिक्षक की लाश बरामद कर ली गई है। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गए शिक्षक सत्यजीत राहा (55 वर्ष) पानी के तेज बहाव में बह गए थे। उनके 2 साथियों को किसी तरह से बचा लिया गया था। मामला लेमरू थाना क्षेत्र का है।
नगर सेना, गोताखोरों की टीम के साथ-साथ बिलासपुर की SDRF की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई थी। 24 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शव गहरे भंवर में फंसा हुआ था, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है।
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा के रहने वाले, आयुष जैन (25 वर्ष), लक्ष्मीकांत शर्मा (45 वर्ष) और सत्यजीत राहा (55 वर्ष) पिकनिक मनाने के लिए 21 जुलाई को देवपहरी जलप्रपात पहुंचे थे। इनमें से सत्यजीत राहा अकलतरा में किसी स्कूल में टीचर थे। यहां पहुंचने पर तीनों ने मस्ती की, खाना खाया, फिर तीनों ने प्लान बनाया कि पानी को पार कर वे वॉटरफॉल के बीच में बने वॉच टावर में जाकर बैठेंगे। दोपहर के करीब 12 बजे तीनों ने पानी को पार करना शुरू किया, लेकिन उसी समय पानी का बहाव तेज हो गया और तीनों बीच में ही फंस गए। तीनों किसी तरह वहां से निकलना चाहते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उसी दौरान तेज बहाव में सत्यजीत राहा बह गए, जबकि आयुष और लक्ष्मीकांत वहां पानी में ही पत्थर के सहारे खड़े रहे।

Advertisement

Advertisement