Home » छत्तीसगढ़ : शाला प्रवेश उत्सव के बाद से शिक्षक नदारद… चपरासी के भरोसे स्कूल….
Breaking छत्तीसगढ़ देश

छत्तीसगढ़ : शाला प्रवेश उत्सव के बाद से शिक्षक नदारद… चपरासी के भरोसे स्कूल….

मनेंद्रगढ़ जिले में एक स्कूल चपरासी के भरोसे चल रहा है। भरतपुर के बडगांवकला में 2 शिक्षकों की पदस्थापना तो हुई है मगर वे आज तक स्कूल ही नहीं पहुंचे। स्कूल चपरासी की देखरेख में सुबह खोला जाता है और शाम को बंद कर दिया जाता है।
पूरा मामला दूरस्थ वनांचल विकासखंड भरतपुर का है। जहां टीचर के नहीं आने पर बच्चे स्कूल आते हैं और मध्यान्ह भोजन कर के घर चले जाते हैं। छात्रों ने बताया कि टीचर कई दिनों से नहीं आ रहे हैं। वहीं जनपद सदस्य ने भी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, जब से शाला प्रवेश उत्सव हुआ है उसके बाद से शिक्षक नदारद हैं।
चपरासी के भरोसे स्कूल, हॉस्टल का भी बुरा हाल
गांव के सरपंच जीवनलाल ने बताया कि, शाला उत्सव मनाने के बाद सभी मास्टर मिडिल स्कूल चले गए। चपरासी के जरिए स्कूल चल रहा है। वहीं हॉस्टल की बात करें तो वहां भी कोई नहीं है, ना अधीक्षक का पता है ना ही बच्चों का ऐसे में बच्चे कैसे पढ़ेंगे।
जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
स्कूल में शिक्षकों की गैरमौजूदगी को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने भी वही रटा-रटाया जवाब दिया। उनका कहना है कि, इसकी जांच के लिए वहां के अधिकारियों को निर्देशित किया हूं। जांच के बाद इसका लिखित प्रतिवेदन भी मुझे जल्द मिल जाएगा। अगर यह बात सही हुई तो संबंधित शिक्षकों को दंडित किया जाएगा।
भरतपुर-सोनहत विधानसभा में पहले भी शिक्षा व्यवस्था के बुरा हाल देखने को मिला है। इससे पहले भी मनेंद्रगढ़ जिले में एक शिक्षक क्लासरूम में ही बच्चों के सामने गांजा पीते पाया गया था।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में प्रधानपाठक के गांजा पीने का वीडियो सामने आया था। भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जोल्ही के शासकीय प्राथमिक शाला में हेड मास्टर क्लास रूम में बच्चों के सामने गांजा पीते नजर आए। इधर डीईओ अजय मिश्रा ने कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के आदेश पर गंजेड़ी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। ये मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का था।

Advertisement

Advertisement