Home » बरसती शाम के सुहाने मौसम में म्यूजिक मस्ती का आनंद
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

बरसती शाम के सुहाने मौसम में म्यूजिक मस्ती का आनंद


रोटरी क्लब रायपुर , बाल म्यूजिक एकेडमी एवं रायपुर ब्राइट फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगीत समारोह में श्रोताओं ने बरसती शाम के सुहाने मौसम में म्यूजिक मस्ती का आनंद उठाया । रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने बताया कि फिल्म निर्माता व अभिनेता रोटे योगेश अग्रवाल की अध्यक्षता व डॉ प्रीता लाल के संचालन में कार्यक्रम का प्रारंभ आठ वर्षीय अवनीश शितूत के गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई । सावन के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई । स्वयं योगेश अग्रवाल ने एकल व प्रीता लाल के साथ मिलकर कोरस गाना गाया । मनोज चक्रवर्ती के निर्देशन में उमदा संगीत व गायन की प्रस्तुति धनेश्वरी सागरवंशी , सुजीत सरकार, एकता सहारे , दीपाली धर , शेखर अमीन , अंजली शितूत , शिवानी , दिव्या गोयल , पियूष वर्मा , शिल्पा वर्मा ने दी । अधिकांश गायक इन्ही के छात्र एवं सहयोगी थे । कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी कलाकारों का सम्मान पौधे देकर किया गया । इस अवसर पर तीनों संस्थाओं के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement