Home » मप्र और छग पेंशनर्स एक साथ मुख्यमन्त्री के बंगले के सामने आंदोलन की तैयारी में
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मप्र और छग पेंशनर्स एक साथ मुख्यमन्त्री के बंगले के सामने आंदोलन की तैयारी में

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय मन्त्री पूरन सिंह पटेल ने मध्यप्रदेश में भोपाल,जबलपुर, ग्वालियर सहित कई जिलों के प्रवास से लौटकर बताया है कि मध्यप्रदेश के पेंशनरों में महंगाई राहत भत्ता के भुगतान को लेकर मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 की बाध्यता के कारण बजट आबंटन हेतु मध्यप्रदेश शासन के 30 जनवरी और 5 जून 23 के प्रस्ताव को लम्बे समय से विलम्बित रखने और सहमति नहीं देने पर निर्णय नहीं लेने पर भूपेश सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। मध्यप्रदेश में जगह जगह हर स्तर पर बैठक हो रही है और छत्तीसगढ़ कूच करने पर चर्चा कर रहे हैं। सभी पेंशनर्स संगठन एकजुट होकर छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनर्स संघो के साथ मिलकर दोनों राज्य के पेंशनर्स मुख्यमन्त्री निवास के सामने आंदोलन करने का अतिशीघ्र निर्णय लेने वाले हैं। मध्यप्रदेश के पेंशनरों ने अपनी बैठकों में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के विरुद्ध बुजुर्ग पेंशनरों के महंगाई राहत को रोक रखने पर निंदा प्रस्ताव पारित कर रहे हैं। कहीं कहीं मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल का पुतला दहन भी कर रहे हैं। उक्त जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामन्त्री वीरेंद्र नामदेव ने दी है। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ से जुड़े प्रदेश के विभिन्न जिलों के नेता क्रमशः वीरेन्द्र नामदेव,द्रोपदी यादव,जे पी मिश्रा,पूरनसिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर,बी के वर्मा,आर एन ताटी,दिनेश उपाध्याय, आर जी बोहरे,सी एम पांडेय,राकेश जैन,महेश पोद्दार,ओ पी भट्ट,बसंत गुप्ता,पिताम्बर पारकर, हेमंत टांकसाले,नागेश कापेवार,प्रवीण त्रिवेदी, डॉ पी आर धृतलहरे,एच एल नामदेव,के आर राजपूत,विनोद जैन, जे पी भारतीय,गायत्री गोस्वामी,अनूप डे, सी एल चंद्रवँशी,रामचंद्र नामदेव,शरद अग्रवाल,डॉ एस पी वैश्य,बी डी उपाध्याय,बी एल यादव,नरसिंग राम,आर के नारद, प्रदीप सोनी,सुरेश शर्मा,एस के चिलमवार,लोचन पांडेय,सुरेश मिश्रा,एस के एस श्रीवास्तव,आलोक पांडेय,तीरथ यादव,रमेशचन्द्र नन्दे,जगदीश सिंह,उर्मिला शुक्ला,कुंती राणा, वन्दना दत्ता,परसराम यदु,अनूप योगी,ओ डी उपाध्याय,बी एल गजपाल,एन के भटनागर, डी के त्रिपाठी, एम आर शास्त्री, मीता मुखर्जी, पुरषोत्तम दुबे, सोमेश्वर प्रसाद तिवारी,हरेंद्र चंद्राकर, इलियास मोहम्मद शेख, व्ही टी सत्यम, रैमन दास झाड़ी, मो. अय्यूब खान, रविशंकर शुक्ला, गुज्जा रमेश, सुरेश कुमार घाटोडे, लोकचंद जैन,बलराम, महेंद्र जैन,पी एन उड़कुड़े, मो.कासिम, सुभाष मंडल, जगदीश कनौजिया, मो.कसीमुद्दीन,कमल साय भद्रे, नागेंद्र सिंह आदि ने मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल पर भरोसा जताया है कि चुनावी वर्ष के अंतिम महीनों में बुजुर्ग पेंशनरों के लम्बित 9℅ महंगाई राहत पर सकरात्मक निर्णय लेकर मध्यप्रदेश के प्रस्ताव पर सहमति देकर केन्द्र के समान देय तिथि से एरियर सहित भुगतान करने हेतु आदेश जारी कर दोनों राज्य के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को राहत प्रदान करने की मांग की है.

Advertisement

Advertisement