Home » छत्तीसगढ़ : तेजी से फैल रहा आई फ्लू…इस जिले में ही मिले 500 मरीज मिले…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

छत्तीसगढ़ : तेजी से फैल रहा आई फ्लू…इस जिले में ही मिले 500 मरीज मिले…

छत्तीसगढ़ में बारिश के मौसम में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। सभी जिलों में आंख के संक्रमण से लोग परेशान है। दुर्ग जिले की बात करें तो यहां अस्पताल पहुंचने वाला हर चौथा मरीज कंजक्टिवाइटिस की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहा है। खासकर बच्चों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। बिलासपुर जिले में बीते दो दिनों में 500 मरीज मिले हैं। दुर्ग जिले में स्वास्थ्य विभाग प्रभावित इलाके में शिविर लगाकर लोगों की आंखों की जांच कर रहा है। दो दिन पहले खुर्सीपार क्षेत्र के शिवाजी नगर में शिविर लगाया गया था। जिसमें दो घंटे के भीतर ही कंजक्टिवाइटिस के 70 से अधिक मरीज पहुंच गए थे। इसमें बच्चों से लेकर, गर्भवती महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल थे।
अंधत्व निवारण कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. संगीता भाटिया ने बताया कि जिला अस्पताल में हर दिन कंजक्टिवाइटिस के 10-12 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इसमें स्कूली छात्रों की संख्या अधिक है। इसमें सबसे राहत की बात यह है कि यह बीमारी हल्की एंटीबायोटिक देने से ही कंट्रोल हो जा रही है।
बिलासपुर में स्कूलों में अलर्ट
शहर समेत पूरे जिले में पिछले दो दिनों में आई फ्लू के 500 से ज्यादा मरीज मिल चुके है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

Advertisement