Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट…

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रायपुर में देर रात से हल्की बारिश हो रही है जो सुबह तक जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि सरगुजा, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है वहां मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में सुबह से ही बादल छाए रहे,प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई। बादल व हल्की बुंदाबांदी के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आइ है और उमस से राहत मिली है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहेगा। अगस्त महीने में भरपुर वर्षा की उम्मीद बनी हुई है। गौरतलब है कि एक जून से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से कम वर्षा हुई है।
इन क्षेत्रों में हुई वर्षा
कुनकुरी में 10 सेमी, दुलदुला में 7 सेमी, रामानुगंज-धरमजयगड़ 4 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार बने हुए है।

Advertisement

Advertisement