Home » VIDEO : ट्रैक पर खड़े होकर ट्रेन का बना रहा था Video… हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार…
देश

VIDEO : ट्रैक पर खड़े होकर ट्रेन का बना रहा था Video… हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार…

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जब कोई न कोई रील्स या वीडियो बनाने के चक्कर में दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाता है। लोगों पर न जाने ये रील्स का कैसा खुमार चढ़ा हुआ है कि इस चक्कर में अपनी जान तक झोंक देते हैं। सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने की ये होड़ लोगों को और भी खतरे में डाल दे रहा है फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। ऐसे ही एक और शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
ट्रेन ने मारा जोरदार टक्कर


वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ट्रेन के आगे खड़े होकर वीडियो बना रहा है। पीछे से तेजी से ट्रेन उसकी तरफ बढ़ रही है फिर भी उस शख्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि अगर ट्रेन से जरा सा भी उसे झटका लग गया तो क्या होगा। शख्स अपनी ही धुन में मस्त था। ट्रेन जैसे ही पास में आती है शख्स को जोरदार टक्कर मारकर निकल जाती है। इतनी जोरदार टक्कर के बाद शख्स के हाथ से मोबाइल छूटकर गिर जाता है और वह कहां जाकर गिरता है वीडियो में नहीं दिख रहा। लेकिन जिस कदर उसे टक्कर लगी थी उससे तो यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि उसकी जान बची भी होगी।
आए दिन होती रहती हैं ऐसी घटनाएं
इस वीडियो को ट्विटर पर @idiotsInCamera नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। ये पहली बार नहीं है जब कोई रील्स के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा हो। ट्रैक पर खड़े होकर वीडियो बनाने की वजह से कई लोग दर्दनाक हादसे का शिकार हो चुके हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 6 लाख लोगों ने देखा है और 6 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है। जबकि तमाम यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। (indiatv.in)

Advertisement

Advertisement