Home » छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को राज्य सरकार की बड़ी सौगात, आदेश जारी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को राज्य सरकार की बड़ी सौगात, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने बढ़े हुए डीए, एचआरए का आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक बढ़ा हुआ डीए, एचआरए का यह आदेश विगत एक जुलाई से लागू होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) और गृह भाड़ा भत्ता (एचआर) बढ़ाने का आदेश किया जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करते हुए डीए और एचआरए बढ़ाने की घोषणा की थी। सरकार ने सातवां वेतनमान पा रहे कर्मियों का डीए चार प्रतिशत बढ़ाने का आदेश जारी किया है। इससे राज्य इन कर्मियों को अब केंद्रीय कर्मचारियों के समान 42 प्रतिशत डीए मिलेगा। वहीं, छठवां वेतनमान वाले कर्मियों का डीए नौ प्रतिशत बढ़ाया गया है। उनका डीए अब 221 प्रतिशत हो गया है। बढ़ा हुआ डीए एक जुलाई से दिया जाएगा। एचआर में बढोत्तरी आदेश के अनुसार रायपुर, दुर्ग और भिलाई शहर में रहने वाले कर्मचारियों को अब 10 प्रतिशत एचआरए मिलेगा। अभी तक यह 9 प्रतिशत था। बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़, चिरमिरी, दल्ली राजहरा, अंबिकापुर, धमतरी, भाटापारा और जांजगीर-चांपा में रहने वालों अब 6 के स्थान पर 7 प्रतिशत एचआरए मिलेगा। राज्य के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले कर्मियों को भी 7 प्रतिशत एचआरए दिया जाएगा। वहीं, दिल्ली में तैनात कर्मियों को 30 प्रतिशत एचआरए दिया जाएगा। अभी तक उन्हें 27 प्रतिशत एचआरए मिल रहा था।

Advertisement

Advertisement