Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा…हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गई महिला…फिर युवक ने भी उठाया ये कदम…
Breaking एक्सक्लूसीव देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा…हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गई महिला…फिर युवक ने भी उठाया ये कदम…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोडगार गांव में प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। गुरुवार शाम को गुस्साई शादीशुदा प्रेमिका पहले हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई, इसके बाद उसे मनाने के लिए उसका प्रेमी भी उसके पीछे-पीछे हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गौरेला थाना क्षेत्र के नेवरी नवापारा की रहने वाली महिला का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोडगार गांव में रहने वाले युवक के साथ चल रहा है। महिला शादीशुदा है। उसकी शादी 6 साल पहले हुई थी, लेकिन उसका अलगाव अपने पति से काफी साल पहले हो चुका है। अब दोनों पति-पत्नी अलग रहते हैं। पति से अलग होने के बाद युवक के साथ उसका अफेयर चल रहा था। कुछ दिनों पहले प्रेमिका अनीता अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए कोडगार गांव आ गई थी। दोनों एक साथ एक ही घर में रह रहे थे। गुरुवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इससे नाराज होकर महिला घर से निकल गई और खेत में लगे हाईटेंशन टावर पर जाकर चढ़ गई। महिला टावर के एकदम ऊपर जाकर बैठ गई। इस बीच प्रेमी भी टावर के पास पहुंचा। वो अनीता को देखते ही पहचान गया और उसे मनाने के लिए वो भी हाईटेंशन टावर पर एकदम ऊंचाई पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका को हाईटेंशन टावर से नीचे उतारा। दोनों से पूछताछ की गई है। इसके बाद प्रेमिका को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

Advertisement

Advertisement