Home » VIDEO : फन फैलाकर खड़ा था सांप, खिलौना समझकर उसे चाटने लग गई गाय और फिर जो हुआ….देखें ये वीडियो…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

VIDEO : फन फैलाकर खड़ा था सांप, खिलौना समझकर उसे चाटने लग गई गाय और फिर जो हुआ….देखें ये वीडियो…

अभी तक आपने जानवरों के बीच लड़ाई के कई वीडियो देखे होंगे. गाय और सांप को लेकर गांवों में कई किस्से कहे जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर गाय और सांप का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में गाय और सांप के बीच की दोस्ती नजर आ रही है. वैसे तो जहरीले सांप को देखते ही लोगों में हड़कंप मच जाता है, लेकिन इस गाय और सांप के बीच का प्यार देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को आईएफएस (IFS) सुशांत नंदा ने शेयर कर दोनों जानवरों के बीच के प्यार को बताया है.
खिलौना समझकर सांप को चाटने लगी गाय VIDEO


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जो सांप है वह बहुत जहरीला नजर आ रहा है. वीडियो में एक गाय के ठीक सामने वह सांप नजर आ रहा है. बड़ी बात ये है कि दोनों में से कोई एक-दूसरे से डर नहीं रहा है, बल्कि अपनापन दिखा रहा है. सांप गाय के मुंह के सामने फन फैलाए बैठा होता है और गाय उस पर नजर टिकाए होती है.
दोनों जानवर अपनी जगह से बिल्कुल भी इधर-उधर नहीं खिसकते हैं. थोड़ी देर के बाद सांप अपना फन नीचे करके गाय के मुंह के पास आ जाता है. इसके बाद गाय सांप के फैले हुए फन पर जीभ फेरने लगती है, जो देखने में काफी आश्चर्यजनक लग रहा है. सांप को इतना शांत आपने बहुत कम देखा होगा.
वायरल हो रहा यह वीडियो किसी खेत का है. वीडियो में गाय के पीछे और भी बहुत सारी गायें नजर आ रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया ‘इसे डिटेल में बताना मुश्किल है. सच्चे प्रेम से प्राप्त हुआ विश्वास’. इस दोनों जानवरों के स्नेह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये किस्से हर जगह प्रचलित हैं कि सांप दूध पिलाने वाले को भी डस लेता है. इस वजह से यूजर्स वीडियो देखने के बाद शॉक्ड हो गए. इस पर ढेरों यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा ‘नंदी को नाग देव से प्रेम हो गया’.(abplive.com)

Advertisement

Advertisement