Home » विश्व प्रसिद्ध श्रीरंगम मंदिर के प्रवेश द्वार की दीवार ढही, हादसे से मच गया हडक़ंप
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

विश्व प्रसिद्ध श्रीरंगम मंदिर के प्रवेश द्वार की दीवार ढही, हादसे से मच गया हडक़ंप

तमिलनाडु के विश्व प्रसिद्ध श्रीरंगम श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के पूर्वी प्रवेश स्तंभ की दीवार का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। यहां प्राप्त सूचनाओं में कहा गया है कि सुबह करीब दो बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पूर्वी तरफ के प्रवेश द्वार की पहले और दूसरे स्तर की परिसर की दीवारों में दरारें आने के बाद मरम्मत का काम चल रहा था।

इसी दौरान पहले स्तर की दीवार का एक हिस्सा ढह गया। इस घटना से आज सुबह मंदिर में जमा हुए भक्तों में हडक़ंप मच गया। शनिवार का दिन वैष्णव देवताओं के लिए शुभ माना जाता है। मौके से कंकरीट का मलबा हटाने की कोशिशें जारी हैं। श्रीरंगम 108 दिव्यदेसम वैष्णव मंदिरों में नंबर एक मंदिर है और भगवान विष्णु को समर्पित है।

Advertisement

Advertisement