बालीवुड की बोल्ड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने आज एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में कहा कि वह राहुल गांधी के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी एक शर्त है। शर्लिन की शर्त यह है कि वह शादी के बाद भी गांधी नहीं बल्कि चोपड़ा सरनेम ही चाहती हैं। यानि शादी के बाद शर्लिन का नाम शर्लिन चोपड़ा रहेगा।
शर्लिन के इस बयान वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है की इसने भी राखी सावंत वाला नशा कर लिया हैं। शर्लिन के मुताबिक अगर राहुल गांधी शर्लिन Sherlyn Chopra की इन शर्तों को मानते हैं तो वे उनसे शादी करने को तैयार हैं। आपको बता दे की सोशल मीडिया पर शर्लिन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो इस कदर फैल रहा हैं की लगता हैं ये वीडियो अब राहुल तक भी जल्द ही पहुँच ही जाएगा। आपको बता दे की इस वीडियो में शर्लिन से पूछा जाता है की क्या वे राहुल गांधी से शादी करना चाहेगी, ऐसे में शर्लिन ने कहा हाँ क्यों नहीं।