Home » कोर्ट के आदेश के बाद इमरान खान को घसीटते हुए ले गई पाकिस्तान की पुलिस
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश विदेश

कोर्ट के आदेश के बाद इमरान खान को घसीटते हुए ले गई पाकिस्तान की पुलिस

इस्लामाबाद: तोशाखाना मामले (Toshakhana Cases) में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को सत्र अदालत ने 3 साल की सजा सुनाई है, जिसके बाद उनपर 5 साल के लिए चुनाव लड़ने का प्रतिबंध (ban on contesting election) लगा दिया गया है. इमरान खान को गिरफ्तार करके पुलिस इस्लामाबाद (islamabad) ले गई. तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) के एक कार्यकर्ता ने बताया कि कोर्ट का आदेश आने के बाद पुलिस इमरान खान को घसीटते हुए लेकर गई.

तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता ने बताया कि जैसे ही कोर्ट का फैसला आया, पुलिस ने उनके आवास ज़मान पार्क पर पिछले गेट से गार्डों को पीटते हुए एंट्री की. उन्होंने दरवाजा भी तोड़ दिया. वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने इमरान खान को इस बारे में जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि वह पांच मिनट में मुंह-हाथ धोकर और कपड़े बदलकर बाहर आ रहे हैं. इसके बाद इमरान खान अंदर गए और उन्होंने अपना ट्रैक सूट और जूते पहने ही थे कि फोर्स ने उनके मकान का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और घर में जबरदस्ती घुस गए.

Advertisement

Advertisement