Home » राजीव गांधी किसान न्याय योजना : छत्तीसगढिय़ा शेर ने बिखेरी किसानों के चेहरों पर मुस्कान…
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राजीव गांधी किसान न्याय योजना : छत्तीसगढिय़ा शेर ने बिखेरी किसानों के चेहरों पर मुस्कान…

बेमेतरा जिले के 11069 किसानों के खाते में राशि अंतरण

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य के छत्तीसगढिय़ा शेर और प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकटकालीन स्थिति में भी किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। वादे के मुताबिक 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी के निर्णय के आधार पर शेष बोनस की राशि की द्वितीय किस्त की राशि 9424.47 लाख रूपये 11069 किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला गया।

ज्ञात है कि 21 मई को प्रथम किस्त के रूप में 9424.47 लाख रूपये किसानों के खाते में पहले ही जमा कर दी गई है। द्वितीय किस्त पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर आज गुरुवार 20 अगस्त को किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में बीते खरीफ सीजन में 5263154.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी, जिसका 956 करोड 76 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश में इस योजना का विधिवत् शुभारंभ किया था।

Advertisement

Advertisement