Home » मानसून में त्वचा का इस तरह से रखेंगी ख्याल, तो नहीं होगी एक्ने और पिंपल की समस्या
Breaking देश राज्यों से हेल्थ

मानसून में त्वचा का इस तरह से रखेंगी ख्याल, तो नहीं होगी एक्ने और पिंपल की समस्या

अगर आप बारिश के मौसम में अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रखेंगे तो एक्ने और पिंपल की समस्या से परेशान रहेंगे। बारिश के मौसम में भी अपनी स्किन को हेल्दी, बेदाग और ग्लाइंग बनाए रखने के लिए आप कुछ स्किन केयर टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बारिश के मौसम में स्किन केयर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस मौसम में स्किन केयर का सही तरीका
जरूर साफ करें चेहरा
बारिश के मौसम में अपने चेहरे का साफ रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आप पूरा दिन में कम से कम दो बार चेहरा जरूर साफ करें। अपने फेस को साफ करने के लिए ग्रीन टी फेस वॉस, नीम फेस वॉश और टी ट्री फेस वॉश का उपयोग कर सकते हैं।
गुलाब जल से दमकेगा चेहरा
गुलाब जल चेहरे के लिए एक ऐसा टोनर है, जिसके रोजाना इस्तेमाल से आपके चेहरे पर ग्लो आता है। इसलिए बरसात के मौसम में आप अपने चेहरे पर क्रीम लगाने की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अतिरिक्त ऑयल
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो डस्टिंग पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप डस्टिंग पाउडर का इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो फेस पर एक्स्ट्रा ऑयल आने की वजह से स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
लाइट फेस ऑयल
बारिश के मौसम में भी चेहरे को मॉइश्चराइजर मेंटेन करना जरूरी है। इसलिए आप किसी लाइट फेस ऑयल का चुनाव कर सकती हैं। इससे एक्ने और पिंपल की समस्या भी नहीं होगी। अनन्या मिश्रा

Advertisement

Advertisement