Home » महिला अधिकारी के केबिन में घुसा, कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई, फिर…
Breaking क्रांइम देश राज्यों से

महिला अधिकारी के केबिन में घुसा, कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई, फिर…

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर एक युवक ने पहले तो फोटो खिंचवाई और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जैसे ही ये फोटो वायरल हुई तो तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाद में सलेमपुर की एसडीएम सीमा पांडेय के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ. उन्होंने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. घटना को लेकर सलेमपुर कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि आरोपी का नाम राजन है. वो नवलपुर कस्बे का रहने वाला है. राजन पेशे से ड्राइवर है, जो किराए पर गाड़ी भी चलवाता है. उसके खिलाफ तहरीर मिली है जिसके आधार पर आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. दरअसल, बीते शनिवार को सलेमपुर तहसील में समाधान दिवस आयोजित हुआ था, जहां ष्ठरू भी पहुंचे थे. एसडीएम सीमा पांडेय भी ऑफिस के बाहर तहसील सभागार में ष्ठरू की मौजूदगी में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने में जुटी हुई थीं. इसी दौरान राजन एसडीएम के ऑफिस में घुस गया और उनकी कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवा डाली. इसके बाद उसने यही फोटो अपने व्हाट्सऐप पर डीपी लगा ली, साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे राजन के हाथ में एक पेन है. वो कुछ लिखने की मुद्रा में पोज दे रहा है. कुर्सी के पीछे उप-जिलाधिकारी सलेमपुर खिला हुआ नजर आ रहा आ रहा है. जैसे ही यह फोटो तहसील के कर्मचारियों के साथ-साथ स्ष्ठरू के पास पंहुची तो सभी हैरान रह गए. जिसके बाद स्ष्ठरू ने केस दर्ज कराने के निर्देश दे दिये साथ ही पूरे मामले पर जांच बिठा दी. फिलहाल, पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर आरोपी का मकसद क्या था? वहीं, एसडीएम सीमा पांडेय ने आज तक से फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि यह वायरल तस्वीर उन्हें शनिवार को उस समय मिली जब वह समाधान दिवस के बाद डीएम के साथ एक चौपाल में पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि यह क्रिमिनल ऑफेन्स है. जांच हो रही है कि आखिर कैसे वह एसडीएम के चेम्बर में दाखिल हुआ और इस हरकत में कौन-कौन लोग शामिल हैं? (आज तक)

Advertisement

Advertisement