उत्तर प्रदेश के देवरिया में एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर एक युवक ने पहले तो फोटो खिंचवाई और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जैसे ही ये फोटो वायरल हुई तो तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाद में सलेमपुर की एसडीएम सीमा पांडेय के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ. उन्होंने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. घटना को लेकर सलेमपुर कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि आरोपी का नाम राजन है. वो नवलपुर कस्बे का रहने वाला है. राजन पेशे से ड्राइवर है, जो किराए पर गाड़ी भी चलवाता है. उसके खिलाफ तहरीर मिली है जिसके आधार पर आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. दरअसल, बीते शनिवार को सलेमपुर तहसील में समाधान दिवस आयोजित हुआ था, जहां ष्ठरू भी पहुंचे थे. एसडीएम सीमा पांडेय भी ऑफिस के बाहर तहसील सभागार में ष्ठरू की मौजूदगी में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने में जुटी हुई थीं. इसी दौरान राजन एसडीएम के ऑफिस में घुस गया और उनकी कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवा डाली. इसके बाद उसने यही फोटो अपने व्हाट्सऐप पर डीपी लगा ली, साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे राजन के हाथ में एक पेन है. वो कुछ लिखने की मुद्रा में पोज दे रहा है. कुर्सी के पीछे उप-जिलाधिकारी सलेमपुर खिला हुआ नजर आ रहा आ रहा है. जैसे ही यह फोटो तहसील के कर्मचारियों के साथ-साथ स्ष्ठरू के पास पंहुची तो सभी हैरान रह गए. जिसके बाद स्ष्ठरू ने केस दर्ज कराने के निर्देश दे दिये साथ ही पूरे मामले पर जांच बिठा दी. फिलहाल, पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर आरोपी का मकसद क्या था? वहीं, एसडीएम सीमा पांडेय ने आज तक से फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि यह वायरल तस्वीर उन्हें शनिवार को उस समय मिली जब वह समाधान दिवस के बाद डीएम के साथ एक चौपाल में पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि यह क्रिमिनल ऑफेन्स है. जांच हो रही है कि आखिर कैसे वह एसडीएम के चेम्बर में दाखिल हुआ और इस हरकत में कौन-कौन लोग शामिल हैं? (आज तक)
महिला अधिकारी के केबिन में घुसा, कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई, फिर…
August 22, 2023
484 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024