भारत में हर त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, इसमें से एक रक्षाबंधन है. यह पर्व भाई- बहन के प्यार का प्रतीक है. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले में भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. जिन बहनों के भाई नहीं है वो लोग भी कुछ चीजों को राखी बांध सकती हैं जिनसे उनकी रक्षा हमेशा होगी. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
इन पेड़ों को बांधें राखी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिन बहनों के भाई नहीं हैं वो कुछ वृक्षों को राखी बांध सकती हैं. बहनें नीम, बरगद, आंवला, केला, शमी और तुलसी को राखी बांध सकती हैं. माना जाता है कि आंवला, नीम और बरगद में त्रिदेव यानी ब्रह्मा विष्णु और महेश बसते हैं. इन वृक्षों को राखी बांधने पर तीनों ही देवता बेहद प्रसन्न होते हैं. वहीं तुलसी को राखी बांधने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं. तुलसी को राखी बांधने से घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती है.
शमी के पौधे को राखी बांधने से शनि देव और महादेव प्रसन्न होते हैं और रक्षा का वरदान देते हैं. केले के पेड़ में भगवान विष्णु बसते हैं. अगर आप केले के पेड़ को राखी बांधती हैं तो आप पर भगवान विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
बजरंगबली को बांधें राखी
रक्षाबंधन के दिन बजरंगबली को राखी बांधना बहुत शुभ माना जाता है. इससे कुंडली में मौजूद मंगल दोष धीरे-धीरे कम होने लगता है. हनुमान जी को राखी बांधने से बुद्धि और बल की प्राप्ति होती है और बुरी शक्तियों से बचाव होता है.
कलश को बांधें राखी
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पूजा के कलश को राखी बांधना बहुत शुभ होता है. कलश के मुख पर भगवान विष्णु विराजते हैं, कलश के कंठ भाग में भगवान शिव और मूल भाग में ब्रह्मदेव का वास होता है. इसके मध्य भाग में मातृ शक्तियां विराजती हैं. इसलिए अगर आप पूजा के कलश को राखी बांधती हैं तो सभी देवी- देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
डिस्क्लेमर-यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि एबीपी लाइव किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
What's Hot
क्या आपका नहीं है भाई? रक्षाबंधन पर 3 चीजों को बांध सकती हैं राखी, होगी रक्षा
[metaslider id="184930"
Previous Articleयुवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं
Next Article सब्जियों की आवक भरपूर… टमाटर के गिरे दाम
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













