Home » गेंदे के फूल की खेती पर सरकार दे रही है इतनी सब्सिडी, कैसे करें अप्लाई
Breaking देश राज्यों से व्यापार

गेंदे के फूल की खेती पर सरकार दे रही है इतनी सब्सिडी, कैसे करें अप्लाई

देशभर के किसान अब एक बार फिर पारंपरिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. बिहार में किसान फसलों के साथ-साथ बी बागवानी पर भी ध्यान दे रहे हैं. राज्य के किसान गेंदे और गुलाब के फूलों की भी खेती बड़े स्तर पर कर रहे हैं. इन फूलों की डिमांड बिहार ही नहीं बल्कि देशभर के कई राज्यों में है. जिसकी वजह से किसानों की आमदनी भी पहले के मुकाबले अब बढ़ गई है. किसानों को प्रोत्साहन देते हुए सरकार ने फूलों की खेती करने वाले किसानों के लिए एक प्लान बनाया है. राज्य में इस तरह की खेती करने वाले किसानों की संख्या भी बढ़ रही है. बिहार सरकार की तरफ से फूलों के रकबे को बढ़ाने के लिए सब्सिडी देने की योजना तैयार की है. सरकार का ये मानना है कि फूल नगदी फसल है. यदि राज्य के किसान फूलों की खेती करेंगे तो उनकी कमाई बढ़ जाएगी.
लाभ पाने के लिए लें आधिकारिक वेबसाइट की मदद
किसानों की आमदनी बढ़े इसलिए सरकार कि ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत फूलों की खेती करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है. बता दें कि गेंदे की खेती पर सरकार फिलहाल 70 फीसदी सब्सिडी दे रही है. यदि किसान इस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें उद्यान विभाग कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा.
सरकारी देगी इतने रुपये
बताते चलें कि गेंदे की खेती के लिए बिहार राज्य की सरकार ने प्रति हेक्टेयर इकाई लागत 40 हजार तय कर दी है. इसके ऊपर 70 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. यदि किसान भाई एक हेक्टेयर में गेंदे की खेती करते हैं तो प्रदेश सरकार 28 हजार रुपये प्रदान करेगी. योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.inकी मदद ले सकते हैं.

Advertisement

Advertisement