Home » रूरल इंडस्ट्रियल पार्क आर्थिक विकास की सशक्त संरचना
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क आर्थिक विकास की सशक्त संरचना

– असीम संभावनाओं से भरपूर रीपा समूह की महिलाओं के लिए उम्मीद की रोशनी
– माँ बंजारी स्वसहायता समूह की महिलाओं को फ्लाईऐस ब्रिक्स निर्माण से अब तक 50 हजार रूपए का हुआ फायदा
– 20 लाख 10 हजार रूपए की लागत से फ्लाईऐस ब्रिक्स निर्माण इकाई की गई स्थापित

राजनांदगांव. शासन की रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास के लिए तैयार की गई सशक्त संरचना के सुखद परिणाम मिल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्यम को बढ़ावा मिलने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की संकल्पना फलीभूत हो रही है। असीम संभावनाओं से भरपूर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क ग्रामीण क्षेत्रों के समूह की महिलाओं के लिए उम्मीद की रोशनी है। शासन की महत्वाकांक्षी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना से माँ बंजारी स्वसहायता समूह की महिलाओं का एक सफल उद्यमी बनने का सफर पूरा हो रहा है। छुरिया विकासखंड के ग्राम कल्लुबंजारी में रीपा योजना अंतर्गत माँ बंजारी स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा 20 लाख 10 हजार रूपए की लागत से फ्लाईऐस ब्रिक्स निर्माण इकाई स्थापित की गई है। जिसके लिए रीपा योजना अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। फ्लाईऐस ब्रिक्स का विक्रय स्थानीय ग्रामों में भवन निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के भवन तथा अन्य निर्माण कार्य में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के निर्देशन में रीपा अंतर्गत अधोसंरचना विकसित की गई है।
छुरिया विकासखंड स्थित कल्लूबंजारी रीपा में समूह द्वारा निर्मित 70 हजार ब्रिक्स में से 65 हजार ब्रिक्स का विक्रय किया जा चुका है। ब्रिक्स निर्माण से अब तक 50 हजार रूपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। इस इकाई का संचालन 10 श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है। प्रतिदिन निर्माण कार्य चलने से श्रमिक खुश हैं। प्रति व्यक्ति महीने में 5 हजार रूपए की आमदनी हो रही है। उल्लेखनीय है कि कल्लूबंजारी रीपा में फ्लाईऐस ब्रिक्स के अलावा मसाला यूनिट, चना-मुर्रा यूनिट, सिलाई मशीन, कारपेंटर, तार फेंसिंग, तेलघानी यूनिट, गुलाल यूनिट लगाये गये हैं और कार्य करने के लिए वर्क शेड भी बनाए गए हैं।

पार्क आर्थिक विकास की सशक्त संरचना

– असीम संभावनाओं से भरपूर रीपा समूह की महिलाओं के लिए उम्मीद की रोशनी
– माँ बंजारी स्वसहायता समूह की महिलाओं को फ्लाईऐस ब्रिक्स निर्माण से अब तक 50 हजार रूपए का हुआ फायदा
– 20 लाख 10 हजार रूपए की लागत से फ्लाईऐस ब्रिक्स निर्माण इकाई की गई स्थापित

राजनांदगांव 29 अगस्त 2023

शासन की रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास के लिए तैयार की गई सशक्त संरचना के सुखद परिणाम मिल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्यम को बढ़ावा मिलने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की संकल्पना फलीभूत हो रही है। असीम संभावनाओं से भरपूर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क ग्रामीण क्षेत्रों के समूह की महिलाओं के लिए उम्मीद की रोशनी है। शासन की महत्वाकांक्षी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना से माँ बंजारी स्वसहायता समूह की महिलाओं का एक सफल उद्यमी बनने का सफर पूरा हो रहा है। छुरिया विकासखंड के ग्राम कल्लुबंजारी में रीपा योजना अंतर्गत माँ बंजारी स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा 20 लाख 10 हजार रूपए की लागत से फ्लाईऐस ब्रिक्स निर्माण इकाई स्थापित की गई है। जिसके लिए रीपा योजना अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। फ्लाईऐस ब्रिक्स का विक्रय स्थानीय ग्रामों में भवन निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के भवन तथा अन्य निर्माण कार्य में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के निर्देशन में रीपा अंतर्गत अधोसंरचना विकसित की गई है।
छुरिया विकासखंड स्थित कल्लूबंजारी रीपा में समूह द्वारा निर्मित 70 हजार ब्रिक्स में से 65 हजार ब्रिक्स का विक्रय किया जा चुका है। ब्रिक्स निर्माण से अब तक 50 हजार रूपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। इस इकाई का संचालन 10 श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है। प्रतिदिन निर्माण कार्य चलने से श्रमिक खुश हैं। प्रति व्यक्ति महीने में 5 हजार रूपए की आमदनी हो रही है। उल्लेखनीय है कि कल्लूबंजारी रीपा में फ्लाईऐस ब्रिक्स के अलावा मसाला यूनिट, चना-मुर्रा यूनिट, सिलाई मशीन, कारपेंटर, तार फेंसिंग, तेलघानी यूनिट, गुलाल यूनिट लगाये गये हैं और कार्य करने के लिए वर्क शेड भी बनाए गए हैं।

Advertisement

Advertisement