Home » बासी मुंह खाना फायदेमंद होता है या नुकसानदायक? हेल्थ एक्सपर्ट से जानें
Breaking हेल्थ

बासी मुंह खाना फायदेमंद होता है या नुकसानदायक? हेल्थ एक्सपर्ट से जानें

बासी मुंह क्या खाना फायदेमंद होता है ( Image Source : FREEPIK )

दिन की शुरुआत हमेशा हेल्दी खाना से करना चाहिए. ताकि आप पूरे दिन एनर्जेटिक फील करेंगे. सुबह का पहला मील हमेशा हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर होना चाहिए. आयुर्वेद के मुताबिक बासी मुंह पानी पीना और खाना खाने की सलाह दी जाती है. लेकिन आयुर्वेद में कुछ चीजें बासी मुंह खाना नुकसानदायक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बासी मुंह यानि बिना ब्रश किए किसी भी चीज को खाना. आयुर्वेद के मुताबिक बासी मुंह पानी पीने से पाचन तंत्र एकदम अच्छा रहता है. शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचता है.
बासी मुंह क्या खाना फायदेमंद होता है?
पोषक तत्व से भरपूर डाइट या फूड्स खाने से शरीर हेल्दी और फिट रहता है. आयुर्वेद के मुताबिक बासी मुंह पानी पीने से शरीर को काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है. बासी मुंह पानी पीने से शरीर को काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है. इससे बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
बासी मुंह इन चीजों का सेवन करने से फायदा मिलता है:-
बासी मुंह लहसुन का सेवन
बासी मुंह लहसुन खाने से पेट और शरीर से जुड़ी गंभीर परेशानी से फायदा मिलता है. लहसुन की दो कलियों को खाली पेट खाने से आंत को काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है. इसमें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी टल जाता है.
गुड़ खाने के फायदे
खाली पेट गुड़ खाने के कई फायदे हैं. सुबह बासी मुंह गुनगुने पानी के साथ गुड़ खाने से शरीर में होने वाली एनर्जी ठीक हो जाती है. इससे एसिडिटी में भी छुटकारा मिल जाता है. अगर आप बवासीर के मरीज हैं तो गुनगुने पानी के साथ गुड़ खाने काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.
खाली पेट किशमिश का सेवन
बासी मुंह किशमिश खाने से शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. इसके लिए पूरी रात किशमिश को पानी में भिगोकर रख दें. सुबह खाली पेट इसे खाएं शरीर में खून की कमी की पूर्ति होगी. पेट और पाचन से जुड़ी समस्याओं दूर हो जाती है.
भीगे बादाम का सेवन
सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम खाने से आंख और हार्ट हेल्दी बना रहता है. बादाम में प्रोटीन, विटामिन ई, ओमेगा 3 फैटी एसिड और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. इसे खाली पेट खाने से शरीर को काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है.
डिस्क्लेमर-इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Advertisement

Advertisement