Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : पूर्व सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के पति का निधन…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : पूर्व सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के पति का निधन…

रायपुर। पूर्व राज्य सभा सांसद व धरसींवा से कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के पति डॉ. डीआर वर्मा का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार डॉ. डीआर वर्मा का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। छाया वर्मा के पति के निधन के बाद पूरे कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।
छाया वर्मा की शादी डॉ. दयाराम वर्मा से 27 मई 1980 को को हुई थी। उनके दो पुत्र है। उनके पति शासकीय चिकित्सक थे। छाया वर्मा धरसींवा से कांग्रेस प्रत्याशी है। उनके पति डाॅ. दया वर्मा सिलयारी उप स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दे चुके थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक डाॅ.दया वर्मा की तबियत अचानक बिगड़ गयी। सीने में अचानक दर्द उठने के बाद उन्हे आनन फानन में अंबेडकर अस्पताल में भती कराया गया।
जहां उपचार के दौरान उन्होने अंतिम सांसे ली। छाया वर्मा के पति के मौत की खबर के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया है। बताया जा रह है कि डाॅ.दया वर्मा का अंतिम संस्कार उनके तिल्दा स्थित गृहग्राम में शुक्रवार को किया जायेगा।

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!