Home » छत्तीसगढ़ : मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण : कलेक्टर
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

छत्तीसगढ़ : मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण : कलेक्टर

मनेंद्रगढ़। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए मतगणना तिथि 3 दिसंबर 2023 को नियत है। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेस वार्ता में निर्वाचन संबंधी विभिन्न जानकारियाँ दी। उन्होंने बताया कि जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में विधासभा क्षेत्र क्रमांक 1 एवं 2 से क्रमश: 9-9 अभ्यर्थियों ने सहभागिता ली है। जिले में प्रात: 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने कहा कि जि़ले के दोनों विधान सभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 311324 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमे से 155293 पुरुष तथा 156023 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के कुल 8 मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के अन्तर्गत कुल 310 मतदान केंद्र बनाये गये थे। जिसमे से 78 मतदान केंद्र कोरिया जि़ले के अन्तर्गत आते हैं, उसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ में 156 मतदान केंद्र बनाये गये थे। उन्होंने बताया कि जि़ले में कुल 79 प्रतिशत मतदान हुई है।
मतगणना संबंधी जानकारी देते हुए दुग्गा ने कहा कि 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना हेतु सभी प्रकार की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। मतगणना हेतु निर्धारित मतगणना स्थल सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर को 3 दिसंबर 2023 को खोला जाएगा एवं जि़ले में प्राप्त पोस्टल बैलेट को जि़ला कोषालय मनेंद्रगढ़ से सुरक्षा व्यवस्था सहित मतगणना केंद्र तक लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना के पश्चात सीयू को स्ट्रॉंग रूम में सील किया जाएगा तथा वीवीपैट की पर्चियों को निकाल कर काला लिफ़ाफ़े में सील किया जायेगा। तत्पश्चात बीयू एवं सीयू को मतदान केंद्रवार पूर्ववत सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर में सील बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वीवीपैट को पुराना बालक प्राथमिक शाला भवन मनेंद्रगढ़ में पृथक से स्ट्रॉंग रूम में रखा जायेगा। मतगणना से संबंधित सभी कार्य हेतु सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल में पोस्टल बैलेट गणना हेतु क्रमश: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 01 तथा 2 हेतु 2 टेबल तथा ईवीएम गणना के लिये क्षेत्र क्रमांक 01 हेतु 21 तथा क्षेत्र क्रमांक 02 हेतु 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना के अंत में रैंडम 5 वीवीपैट मशीनों की गणना हेतु प्रत्येक विधान सभा में एक-एक टेबल को व्यवस्थित किया गया है। विधान सभा 01 कुल 310 मतदान केंद्र की गणना 15 चक्रों में तथा विधान सभा क्षेत्र 02 के कुल 156 केंद्रों की गणना 12 चक्रों में पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, साथ ही हॉल में मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णत: प्रतिबंधित है। मतगणना परिसर के अंदर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित है। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में आरओ द्वारा जारी परिचय पत्र लगाना अनिवार्य होगा। उसके बिना हॉल में प्रवेश नहीं दी जायेगी। मतगणना अभिकर्ताओं को गेट क्रमांक 1 व 2 से प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा मीडिया कवरेज हेतु मीडिया सेंटर की व्यवस्था की गई है, तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए पास धारी को ही मतगणना हॉल तक जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के अंदर जाने हेतु नोडल नियुक्त किया गया है जो 4-4 के समूह में मीडिया कर्मियों को अंदर ले जाएँगे। इस दौरान कैमरा आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी, सभी रिकॉर्डिंग जि़ला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 18 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!