Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : नतीजों ने चौंकाया… कोई 67 हजार वोटों से जीता…तो कोई सिर्फ 16 वोटों से हारा… डिप्टी सीएम का क्या रहा स्कोर…देखें ये आंकड़ा….
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : नतीजों ने चौंकाया… कोई 67 हजार वोटों से जीता…तो कोई सिर्फ 16 वोटों से हारा… डिप्टी सीएम का क्या रहा स्कोर…देखें ये आंकड़ा….

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के स्पष्ट रूझान तो रविवार दोपहर से दिखाई देने लगे थे और शाम तक सारी स्थितियां स्पष्ट हो चली थी। यानी तय हो गया कि अब 54 सीटों के साथ भाजपा सरकार बनाने वाली है। चुनाव परिणामों में कई नतीजे तो ऐसे रहे जो काफी चौंकाने वाले थे।
बात करें रायपुर दक्षिण की तो यहां सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल रायपुर आठवीं बार विधायक बने है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को सर्वाधिक 67,719 मतों से हराया है। बृजमोहन अग्रवाल ने 1,09,263 मत हासिल किए और कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को 67,919 मतों के अंतर से हराया। महंत को 41,544 मत मिले।
सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले दूसरे नंबर के विधायक रायगढ़ सीट से ओपी चौधरी हंै। उन्होंने 64,443 मतों से जीत हासिल की है. राज्य में इस चुनाव में अन्य उम्मीदवारों की तुलना में बीजेपी के विजय शर्मा को सबसे अधिक 1,44,257 वोट मिले हैं. विजय शर्मा ने कवर्धा सीट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मंत्री मोहम्मद अकबर को 39,592 वोटों के अंतर से हराया है।
कांकेर सीट पर बीजेपी के आशाराम नेताम ने कांग्रेस उम्मीदवार शंकर ध्रुवा के खिलाफ सबसे कम 16 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है। पहली बार विधायक चुने गए नेताम को कुल 67,980 वोट मिले जबकि ध्रुवा को 67,964 वोट मिले।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उपमुख्यमंत्री सिंहदेव भी अंबिकापुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राजेश अग्रवाल से 94 वोटों के मामूली अंतर से हार गए.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 21 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!