Home » कलेक्टर की पेंशनर्स के साथ बैठक 5 फरवरी को, पेंशनरों की समस्याओं के निदान पर चर्चा होगी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

कलेक्टर की पेंशनर्स के साथ बैठक 5 फरवरी को, पेंशनरों की समस्याओं के निदान पर चर्चा होगी

कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह द्वारा रायपुर जिले में पेंशनरों की समस्या को समझने और उनके निराकरण दिशा में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आगामी 5 फरवरी सोमवार को 11 बजे कलेक्टर परिसर स्थित रेडक्रास भवन में विशेष बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी पेंशनर संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है।उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक एवं भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने दी है। जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आगे बताया है कि जिले में अनेक विभाग ऐसे है जहां सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के प्रकरण समय सीमा तैयार नहीं किए जाते हैं। कर्मचारी रिटायर होने बाद प्रकरण विलम्ब से अपडेट किए जाते हैं।लोग कोषालय से पेंशन पेमेंट आदेश (पीपीओ) जारी होने को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी है जो बिना लेन देन के कभी जारी नहीं होता।कुछ पहुंच वालों को छोड़कर 95% प्रतिशत रिटायर कर्मचारियों अधिकारियों को पीपीओ जारी कराने मजबूरी में लेन देन के रास्ते ही गुजरना पड़ता है। इन सभी मुद्दों पर बैठक में विस्तार से चर्चा कर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। इसके अलावा कोषालय तथा बैंक, सरकारी अस्पतालों आदि में पेंशनरों की सुविधा व्यवस्था में सुधार पर चर्चा कर मांग की जाएगी।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 28 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!