Home » सीईओ क्रेडा द्वारा बस्तर संभाग अंतर्गत संचालित परियोजनाओं की समीक्षा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सीईओ क्रेडा द्वारा बस्तर संभाग अंतर्गत संचालित परियोजनाओं की समीक्षा

  • संभाग अंतर्गत अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश।
  • सौर सुजला योजना अंतर्गत स्थापित/स्थापनाधीन सोलर पंपों के   स्थापना  कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश।

आज दिनांक 03-02-2024 को राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा द्वारा जोनल कार्यालय, जगदलपुर अंतर्गत जिला कांकेर, बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा एवं दंतेवाड़ा अंतर्गत क्रेडा द्वारा संचालित/क्रियान्वित जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाई मास्ट परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से की गई इस समीक्षा बैठक में प्रधान कार्यालय के शाखा प्रमुख, जोनल कार्यालय के अभियंता तथा संबंधित जिला प्रभारियों के साथ परियोजनाओं से संबंधित सेवाकर्ता इकाई भी उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा योजनाओं अंतर्गत कार्य के प्रगति की जानकारी ली गई तथा जिन स्थापनाकर्ता इकाई द्वारा संयंत्रों की स्थापना में विलम्ब किया जा रहा है उनसे विलम्ब एवं अप्रारंभ संयंत्रों के कारणों की समीक्षा की गई। सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित किये जाने वाले सोलर पम्पों का अप्रारभ/अपूर्ण कार्यों को योजनांतर्गत कार्यरत विभिन्न इकाईयों को 15 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ करने एवं 01 माह में कार्य यथा-संभव पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। इकाईयों को COMC की रिपोर्ट विगत माह से कार्यालयों में जमा नहीं किये जाने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की गई तथा प्रतिमाह COMC की रिपोर्ट जिला कार्यालय से परीक्षण करा कर ऑनलाईन पोर्टल पर समय-सीमा पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जल जीवन मिशन योजनांतर्गत अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा कर समस्त स्थापना योग्य स्थलों पर शीघ्रातिशीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गए। साथ ही जिला प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि पीएचविभाग के अभियंताओं से समन्वय स्थापित कर Not Clear स्थलों को शीघ्र ही Clear करने एवं पहुंचविहीन स्थलों की सूची मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए ताकि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उक्त स्थलों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी जा सके। सोलर हाई मास्ट संयंत्रों के 07 स्थापनाकर्ता इकाईयों को अप्रारंभ 191 सोलर हाई मास्ट संयंत्रों को शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने एवं 250 प्रगतिरत् कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी] क्रेडा द्वारा इकाईयों को शीघ्रातिशीघ्र संयंत्रों की स्थापना गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिये गये साथ ही जिला प्रभारियों को कार्य स्थल में जाकर निविदा में निर्धारित माप&दंड व गुणवत्ता युक्त सामग्रियों का उपयोग करना सुनिश्चित किया गया। कुछ इकाईयों द्वारा परियोनाओं के क्रियान्वयन में फील्ड में आ रही कठिनाईयों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा को अवगत कराया गया जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा क्रेडा के जिला प्रभारियों को तत्काल संबंधित विभागों से समन्वय कर फील्ड में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के निर्देश दिये गये।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 26 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!