Home » शहर की इकलौती महिला कुली की शादी में रेलवे स्टाफ ने किया डांस; सांसद भी हुए शामिल
Breaking देश मध्यप्रदेश राज्यों से

शहर की इकलौती महिला कुली की शादी में रेलवे स्टाफ ने किया डांस; सांसद भी हुए शामिल

मध्य प्रदेश के बैतूल में इकलौती महिला कुली की शादी होने वाली है. बैतूल रेलवे स्टेशन पर महिला कुली की हल्दी और मेहंदी की रस्म आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके, रेलवे स्टाफ और आरपीएफ स्टाफ के अलावा समाजसेवी शामिल हुए. बैतूल रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में बुधवार की रात महिला कुली दुर्गा बोरकर की शादी को लेकर मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की गई. वैसे शादी गुरुवार की रात आठनेर में होगी. हल्दी-मेहंदी के इस कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके शामिल हुए और उन्होंने भी दुर्गा को हल्दी लगाई. कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टाफ और आरपीएफ स्टाफ में उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में समाजसेवी महिलाएं भी शामिल हुईं. हल्दी और मेहंदी की रस्म अदा होने के बाद महिलाओं ने डांस भी किया. दरअसल, दुर्गा बहुत ही गरीब परिवार की बेटी हैं. पिता मुन्नालाल बोरकर बैतूल रेलवे स्टेशन पर कुली थे और उन पर तीन बेटियों की जिम्मेदारी थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते उनका चलना फिरना बंद हो गया. इसके बाद दुर्गा ने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए अपने पिता का काम संभालने का निर्णय लिया और 2 साल तक रेलवे के चक्कर लगाने के बाद उसे अपने पिता का बिल्ला मिल गया. 2013 से दुर्गा बैतूल रेलवे स्टेशन पर कुली का काम कर रही हैं. दुर्गा बैतूल की एकमात्र महिला कुली हैं और बहुत ही मेहनती हैं. अपने काम के प्रति दुर्गा का समर्पण और मेहनत देखकर रेलवे स्टाफ और आरपीएफ स्टाफ के लोग हमेशा उसे खुश रहते हैं. दुर्गा की जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए आरपीएफ थाने में पदस्थ आरक्षक फराह खान ने एक अन्य सिपाही देशमुख से दुर्गा की शादी जुड़वाने का प्रयास किया और बात भी तय हो गई. आज 29 फरवरी को रात्रि में बैतूल के आठनेर में दुर्गा की शादी होगी.

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 1 minute ago

Advertisement

error: Content is protected !!