Home » Paytm फील्ड मैनेजर सुसाइड केस… पति की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सकी तो खाया जहर… अस्पताल में होश आने पर बोली पत्नी…
देश मध्यप्रदेश

Paytm फील्ड मैनेजर सुसाइड केस… पति की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सकी तो खाया जहर… अस्पताल में होश आने पर बोली पत्नी…

इंदौर में चार दिन पहले खुदकुशी करने वाले Paytm फील्ड मैनेजर गौरव गुप्ता की पत्नी मोहिनी ने ग्वालियर स्थित ससुराल में जहर खाकर जान देने की कोशिश की. समय रहते अस्पताल में इलाज मिल जाने पर मोहिनी की जान बच गई. पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि पति की मौत के सदमे और 2 मासूम बेटियों की चिंता में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल में होश आने पर मोहिनी गुप्ता ने बताया कि पति के जाने से वह बुरी तरह टूट चुकी है. जीना मुश्किल हो गया है. 2 मासूम बेटियों की चिंता खाए जा रही है. अब बेटियों को कैसे पढ़ाएगी और कैसे उनका खर्चा उठाएगी? पति की मौत के बाद अब किसी तरह की कोई आमदनी नहीं बची है. पूरे परिवार में कमाने वाले सिर्फ पति ही थे. मोहिनी ने Paytm के अधिकारियों से अब नौकरी देने की गुहार लगाई है. मोहिनी का कहना है कि अगर पेटीएम कंपनी उसकी मदद कर दे तो बेटियों को पालने में कुछ सहारा मिल जाएगा.
वहीं, इस पूरे मामले में गौरव गुप्ता के ममेरे भाई नीरज गुप्ता ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. नीरज का आरोप है कि मोहिनी गुप्ता 7 दिन पहले भी जहर खाना चाहती थी और इसी गृहक्लेश की वजह से गौरव भी परेशान था. गौरव घबरा गया कि अगर पत्नी जहर खाकर खुदकुशी कर लेगी तो परिवार को जेल हो जाएगी.
दावा- नौकरी की कोई परेशानी नहीं थी
इससे पहले मोहिनी गुप्ता का कहना था कि पति गौरव पेटीएम में नौकरी जाने के डर से परेशान थे और इसीलिए उन्होंने अपनी जान दे दी. जबकि मृतक के भाई नीरज ने दावा किया कि गौरव को नौकरी की कोई परेशानी नहीं थी. गौरव का सालाना ₹9 लाख का पैकेज था. इसके अलावा गौरव को इंदौर की अन्य कंपनियों से भी जॉब के ऑफर थे.
गौरव ने आत्महत्या क्यों की?
ममेरे भाई का दावा है कि पिछले दिनों उसकी इंदौर में रहने वाले गौरव से बात हुई थी. बातचीत में गौरव ने किसी भी प्रकार की परेशानी से इनकार किया था. हालांकि, गौरव ने आत्महत्या क्यों की? यह अपने आप में एक राज है, इसकी सही जांच होनी चाहिए.
2 बेटियां छोड़ गए गौरव
गौरव की खुदकुशी के तीसरे दिन ही यानी बुधवार को उनकी पत्नी मोहिनी ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की. मोहिनी और गौरव की शादी 8 साल पहले हुई थी. गौरव नौकरी के चलते इंदौर में अपनी पत्नी, 2 मासूम बेटियों आद्या (4 साल) और अवनी (9 माह) समेत साली के साथ इंदौर में फ्लैट किराए पर लेकर रहता था.
25 फरवरी की घटना
बता दें कि मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई यानी इंदौर में पेटीएम के फील्ड ऑफिसर गौरव गुप्ता ने 25 फरवरी को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. 26 फरवरी को पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को उनके गृह जिले ग्वालियर लाया गया था और यहां 27 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 15 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!